---विज्ञापन---

WWE

WWE SmackDown रिजल्ट्स, 4 July, 2025: दिग्गजों की वापसी, नई ब्लडलाइन का कहर, Jacob Fatu पर घातक हमला

WWE SmackDown में धमाकेदार एक्शन इस हफ्ते देखने को मिला. कंपनी ने शो को जोरदार बनाने की पूरी कोशिश की. टॉप स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Updated: Jul 5, 2025 07:55

SmackDown: सऊदी अरब में हुए WWE Night of Champions 2025 के बाद SmackDown का पहला एपिसोड जबरदस्त रहा. प्रशंसको को तगड़े मुकाबले और सैगमेंट्स देखने को मिले. कुछ स्टोरीलाइन को धमाकेदार अंदाज में आगे बढ़ाया गया. आगामी Saturday Night’s Main Event और Evolution शो को लेकर बढ़िया बिल्डअप किया गया. मेन इवेंट में एक बार फिर बवाल हुआ. आइए आपको SmackDown के रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.

कोडी रोड्स का सैगमेंट

कोडी रोड्स का फैंस ने जबरदस्त अंदाज में स्वागत किया. कोडी ने कहा कि उन्हें किंग ऑफ द रिंग का ताज जीतने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि वह बुकर टी और ट्रिपल एज जैसे पिछले विजेताओं की तरह ही प्रदर्शन करना चाहते हैं. रैंडी ऑर्टन ने एंट्री की. ऑर्टन ने कहा कि वह कोडी की पंट किक से हालत खराब करने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रैंडी ने इसके बाद कोडी के प्रति सम्मान दिखाया. ऑर्टन ने कहा कि वह चाहते है कि कोडी SummerSlam में जॉन सीना की हालत खराब करें.

---विज्ञापन---

ड्रू मैकइंटायर ने वापसी करते हुए ऑर्टन और कोडी के ऊपर निशाना साधा. मैकइंटायर ने कोडी को ऑर्टन का चापलूस कहा. ड्रू ने ऑर्टन के लैजेंड किलर होने का मजाक भी उड़ाया. हालांकि, अंत में ऑर्टन ने RKO से मैकइंटायर को धराशाई कर दिया.

 

टैग टीम मैच और वायट सिक्स की जीत

शो में मीचीन, बी-फैब और शार्लेट फ्लेयर-एलेक्सा ब्लिस और सिकरेट हर्विस के बीच मुकाबला हुआ. मुकाबले में सभी स्टार्स ने अपना दम दिखाया. खासतौर पर फ्लेयर और ब्लिस की केमिस्ट्री बहुत ही शानदार रही. दोनों ने अपने अनुभव का इस्तेमाल भी किया. मैच के अंत में शार्लेट ने टॉपरोप से पाइपर निवेन और अल्बा फायर को डबल मूनसॉल्ट लगाया. वहीं एलेक्सा ने चेल्सी ग्रीन पर जबरदस्त ट्विस्टेड ब्लिस लगाकर जीत दर्ज की.

शो में वायट सिक्स का मुकाबला बर्टो, जॉनी गार्गानो, मोटेंज फोर्ड और क्रिस सेबिन से हुआ. इस मैच में ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिला. फोर्ड और गार्गानो ने अपने कुछ हाई-फ्लाइंग मूव्स से सभी को हैरान किया. खैर अंत में एरिक रोवन ने सेबिन को पिन करते हुए बढ़िया जीत दर्ज की. वैसे मैच में ज्यादातर मौकों पर वायट सिक्स ने ही डॉमिनेट किया.

टिफनी स्ट्रेटन का सैगमेंट और टैग टीम मैच

टिफनी स्ट्रेटन ने रिंग में एंट्री की. उन्होंने कहा कि वह अपने अगले प्रतिद्वंदी को चुनेंगी. जेड कार्गिल ने सैगमेंट में दखलअंदाजी की. कार्गिल ने कहा कि वह SummerSlam में नहीं होंगी लेकिन वह अपने प्रतिद्वंदी के लिए तैयार रहेंगी. टिफनी ने इसके बाद बड़ा सरप्राइज देते हुए दिग्गज ट्रिश स्ट्रेटस का नाम लिया. ट्रिश ने वापसी करते हुए कहा कि उनके लिए Evolution बहुत खास है. उन्होंने कहा कि अब वह 8वीं बार चैंपियन बनने के लिए तैयार हैं. टिफनी ने कहा कि यह काम ट्रिश के लिए अब आसान नहीं होगा.

शो में रे फीनिक्स और एंड्राडे का मुकाबला फ्रेक्जिओम के साथ हुआ. इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं दिखी. चारों स्टार्स ने अपनी पूरी ताकत लगाई. कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था. फैंस ने भी खूब तालियां बजाईं. मैच में एंड्राडे और फीनिक्स का दबदबा देखने को मिला और अंत में इन्हें ही जीत भी मिली.

मेन इवेंट

मेन इवेंट में जेकब फाटू और जिमी उसो का मुकाबला सोलो सिकोआ और जेसी माटेओ से हुआ. पहली बार फाटू और उसो टैग टीम में काम करते हुए नजर आए. फाटू ने शुरुआत में अपना दम दिखाया. उन्होंने जेसी की हालत खराब की. ब्लडलाइन ने कुछ देर पर जिमी को निशाना बनाया. मैच में फाटू और जिमी ने बढ़िया प्रदर्शन किया. मैच के अंत में सोलो ने फाटू को समोअन स्पाइक लगाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. फाटू ने सोलो को मूनसॉल्ट लगाकर पिन किया और जीत हासिल कर ली. यूएस चैंपियन सिकोआ और माटेओ को हार का सामना करना पड़ा.

फाटू ने मैच के बाद सोलो के ऊपर अटैक करने के लिए उन्हें अनाउंस टेबल पर लिटाया. हालांकि, वहां पर ताला टोंगा और टांगा लोआ आ गए. दोनों ने पहले जिमी की हालत खराब की. जेसी ने जिमी के ऊपर टूर ऑफ द आइसलैंड्स लगाया. इसके बाद सिकोआ ने अपने साथियों के साथ मिलकर फाटू का बुरा हाल किया. नई ब्लडलाइन ने अनाउंसर टेबल पर जबरदस्त ट्रिपल पावरबॉम्ब लगाकर फाटू को चारों खाने चित कर दिया.

ये भी पढ़ें:-WWE में Randy Orton के खतरनाक मैच का ऐलान, 11वीं बार फेमस स्टार से होगी टक्कर

First published on: Jul 05, 2025 07:51 AM

संबंधित खबरें