SmackDown: सऊदी अरब में हुए WWE Night of Champions 2025 के बाद SmackDown का पहला एपिसोड जबरदस्त रहा. प्रशंसको को तगड़े मुकाबले और सैगमेंट्स देखने को मिले. कुछ स्टोरीलाइन को धमाकेदार अंदाज में आगे बढ़ाया गया. आगामी Saturday Night’s Main Event और Evolution शो को लेकर बढ़िया बिल्डअप किया गया. मेन इवेंट में एक बार फिर बवाल हुआ. आइए आपको SmackDown के रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
कोडी रोड्स का सैगमेंट
कोडी रोड्स का फैंस ने जबरदस्त अंदाज में स्वागत किया. कोडी ने कहा कि उन्हें किंग ऑफ द रिंग का ताज जीतने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि वह बुकर टी और ट्रिपल एज जैसे पिछले विजेताओं की तरह ही प्रदर्शन करना चाहते हैं. रैंडी ऑर्टन ने एंट्री की. ऑर्टन ने कहा कि वह कोडी की पंट किक से हालत खराब करने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रैंडी ने इसके बाद कोडी के प्रति सम्मान दिखाया. ऑर्टन ने कहा कि वह चाहते है कि कोडी SummerSlam में जॉन सीना की हालत खराब करें.
ड्रू मैकइंटायर ने वापसी करते हुए ऑर्टन और कोडी के ऊपर निशाना साधा. मैकइंटायर ने कोडी को ऑर्टन का चापलूस कहा. ड्रू ने ऑर्टन के लैजेंड किलर होने का मजाक भी उड़ाया. हालांकि, अंत में ऑर्टन ने RKO से मैकइंटायर को धराशाई कर दिया.
"I won't hesitate, unlike somebody."@DMcIntyreWWE, you might've spoken too soon… 😳 pic.twitter.com/wArR3xZJee
---विज्ञापन---— WWE (@WWE) July 5, 2025
टैग टीम मैच और वायट सिक्स की जीत
शो में मीचीन, बी-फैब और शार्लेट फ्लेयर-एलेक्सा ब्लिस और सिकरेट हर्विस के बीच मुकाबला हुआ. मुकाबले में सभी स्टार्स ने अपना दम दिखाया. खासतौर पर फ्लेयर और ब्लिस की केमिस्ट्री बहुत ही शानदार रही. दोनों ने अपने अनुभव का इस्तेमाल भी किया. मैच के अंत में शार्लेट ने टॉपरोप से पाइपर निवेन और अल्बा फायर को डबल मूनसॉल्ट लगाया. वहीं एलेक्सा ने चेल्सी ग्रीन पर जबरदस्त ट्विस्टेड ब्लिस लगाकर जीत दर्ज की.
Did they just hug?! 🤭@MsCharlotteWWE's head pat just accidentally earned her and @AlexaBliss_WWE a match at WWE Evolution! pic.twitter.com/xEHYkAlExv
— WWE (@WWE) July 5, 2025
शो में वायट सिक्स का मुकाबला बर्टो, जॉनी गार्गानो, मोटेंज फोर्ड और क्रिस सेबिन से हुआ. इस मैच में ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिला. फोर्ड और गार्गानो ने अपने कुछ हाई-फ्लाइंग मूव्स से सभी को हैरान किया. खैर अंत में एरिक रोवन ने सेबिन को पिन करते हुए बढ़िया जीत दर्ज की. वैसे मैच में ज्यादातर मौकों पर वायट सिक्स ने ही डॉमिनेट किया.
Come on, @JohnnyGargano!
That was selfish… 😡 pic.twitter.com/4l7TerlxJ2
— WWE (@WWE) July 5, 2025
टिफनी स्ट्रेटन का सैगमेंट और टैग टीम मैच
टिफनी स्ट्रेटन ने रिंग में एंट्री की. उन्होंने कहा कि वह अपने अगले प्रतिद्वंदी को चुनेंगी. जेड कार्गिल ने सैगमेंट में दखलअंदाजी की. कार्गिल ने कहा कि वह SummerSlam में नहीं होंगी लेकिन वह अपने प्रतिद्वंदी के लिए तैयार रहेंगी. टिफनी ने इसके बाद बड़ा सरप्राइज देते हुए दिग्गज ट्रिश स्ट्रेटस का नाम लिया. ट्रिश ने वापसी करते हुए कहा कि उनके लिए Evolution बहुत खास है. उन्होंने कहा कि अब वह 8वीं बार चैंपियन बनने के लिए तैयार हैं. टिफनी ने कहा कि यह काम ट्रिश के लिए अब आसान नहीं होगा.
Look who it is!
WWE Hall of Famer @trishstratuscom is here 👏👏👏 pic.twitter.com/kqazVsPdzZ
— WWE (@WWE) July 5, 2025
शो में रे फीनिक्स और एंड्राडे का मुकाबला फ्रेक्जिओम के साथ हुआ. इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं दिखी. चारों स्टार्स ने अपनी पूरी ताकत लगाई. कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था. फैंस ने भी खूब तालियां बजाईं. मैच में एंड्राडे और फीनिक्स का दबदबा देखने को मिला और अंत में इन्हें ही जीत भी मिली.
THIS IS AWESOME! 👏👏👏 pic.twitter.com/KmSfdi8DwH
— WWE (@WWE) July 5, 2025
मेन इवेंट
मेन इवेंट में जेकब फाटू और जिमी उसो का मुकाबला सोलो सिकोआ और जेसी माटेओ से हुआ. पहली बार फाटू और उसो टैग टीम में काम करते हुए नजर आए. फाटू ने शुरुआत में अपना दम दिखाया. उन्होंने जेसी की हालत खराब की. ब्लडलाइन ने कुछ देर पर जिमी को निशाना बनाया. मैच में फाटू और जिमी ने बढ़िया प्रदर्शन किया. मैच के अंत में सोलो ने फाटू को समोअन स्पाइक लगाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. फाटू ने सोलो को मूनसॉल्ट लगाकर पिन किया और जीत हासिल कर ली. यूएस चैंपियन सिकोआ और माटेओ को हार का सामना करना पड़ा.
Jacob Fatu is on FIRE 🔥😮💨 pic.twitter.com/byIsm4KLAN
— WWE (@WWE) July 5, 2025
फाटू ने मैच के बाद सोलो के ऊपर अटैक करने के लिए उन्हें अनाउंस टेबल पर लिटाया. हालांकि, वहां पर ताला टोंगा और टांगा लोआ आ गए. दोनों ने पहले जिमी की हालत खराब की. जेसी ने जिमी के ऊपर टूर ऑफ द आइसलैंड्स लगाया. इसके बाद सिकोआ ने अपने साथियों के साथ मिलकर फाटू का बुरा हाल किया. नई ब्लडलाइन ने अनाउंसर टेबल पर जबरदस्त ट्रिपल पावरबॉम्ब लगाकर फाटू को चारों खाने चित कर दिया.
MESSAGE. SENT.
The numbers game was not on Jimmy Uso and Jacob Fatu's side… pic.twitter.com/m8XGjvgRtp
— WWE (@WWE) July 5, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE में Randy Orton के खतरनाक मैच का ऐलान, 11वीं बार फेमस स्टार से होगी टक्कर