Big Announcements Raw: WWE रेड (Raw) के अगले एपिसोड के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. रेड ब्रांड के पिछले एपिसोड में काफी बवाल मचा था और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को अपने ही साथियों से धोखा मिला था. अब इस हफ्ते सैथ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आने वाला है. इसके अलावा तीन चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेंगे. पॉल हेमन और उनके साथी, सैथ को धोखा देने को लेकर बात करते हुए नजर आएंगे. कुल मिलाकर रेड ब्रांड का अगला एपिसोड ब्लॉकबस्टर साबित हो सकता है.
WWE Raw के लिए 5 धमाकेदार ऐलान
Raw के अगले एपिसोड के बारे में जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए रेड ब्रांड के शो को हाइप किया. उन्होंने तीन चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया और दो सैगमेंट के बारे में जानकारी दी. नीचे Raw को लेकर किए गए सभी ऐलान की जानकारी है:
- डॉमिनिक मिस्टीरियो vs रुसेव (WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
- फिन बैलर और जेडी मैकडॉना vs एजे स्टाइल्स और ड्रैगन ली (WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
- बैकी लिंच vs मैक्सिन डुप्री (WWE वुमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)
- वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को लेकर एडम पीयर्स देंगे अपडेट.
- पॉल हेमन, ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड का प्रोमो सैगमेंट.
OFFICIAL – Adam Pearce has made several announcements for tomorrow's WWE Raw:
— WrestleTalk (@WrestleTalk_TV) October 19, 2025
Pearce will provide an update on Seth Rollins
Bron Breakker, Bronson Reed & Paul Heyman to speak
Dominik Mysterio vs. Rusev – Intercontinental Titlepic.twitter.com/kM47VDWBsL
ये भी पढ़ें:- WWE की सबसे ‘अमीर’ महिला रेसलर की टूटी नाक, खून से लथपथ हुआ बुरा हाल, देखकर पहचानना मुश्किल
WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस की किस्मत का होगा फैसला!
सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर, पॉल हेमन और ब्रॉन्सन रीड के साथ मिलकर द विजन ग्रुप तैयार किया था. इसके बावजूद पिछले हफ्ते उन्हें इन तीनों से धोखा मिला. वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ की हालत खराब हो गई थी और अब उन्हें लेकर सस्पेंस बना हुआ है. ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक सैथ चोटिल हैं और उन्हें सर्जरी की जरूरत है. इसी वजह से वो एक्शन से दूर हो सकते हैं. एडम पीयर्स Raw में सैथ की किस्मत का फैसला कर सकते हैं और बता सकते हैं कि द विजनरी चोटिल हैं. इसी के साथ वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के खाली होने का ऐलान करते हुए टूर्नामेंट बुक कर सकते हैं. खैर, तीनों चैंपियनशिप मैचों में खलबली मच सकती है.
Adam Pearce is set to provide an update on Seth Rollins this upcoming Monday on RAW. pic.twitter.com/hAeTFPbJMt
— Wrestle Ops (@WrestleOps) October 18, 2025
ये भी पढ़ें:- John Cena-AJ Styles के बाद किसका नंबर? 3 WWE दिग्गज जो जल्द ही रिटायर होने का फैसला कर सकते हैं