Most Indestructible WWE Stars: WWE का इतिहास काफी तगड़ा रहा है. कई स्टार्स कंपनी में आए और चले गए लेकिन कुछ ने ही अपनी छाप छोड़ी. इतना ही नहीं हर तरह के कैरेक्टर के रेसलर्स ने एंट्री की. इसके पीछे बहुत ज्यादा मेहनत लगती है. कुछ ऐसे होते हैं जो किसी भी तरह की सजा से बच निकलते हैं. इनकी ताकत के आगे बहुत कम लोग टिक पाते हैं. हाल ही में WWE ने अपने यूट्यूब चैनल पर टॉप-10 सबसे मजबूत सुपरस्टार्स की एक लिस्ट जारी की है. इसमें मौजूदा और पुराने दोनों तरह के स्टार्स शामिल हैं. WWE ने कुछ ऐसे पल भी दिखाए हैं जिससे पता चलता है कि यह कितने मजूबत हैं.
WWE के सबसे मजबूत स्टार्स की लिस्ट
WWE ने सबसे खतरनाक और मजबूत स्टार्स की लिस्ट में सबसे ऊपर द अंडरटेकर को रखा है. टेकर टॉप पर हैं और इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है. टेकर से टक्कर ले पाना हर किसी के बस की बात नहीं थी. दूसरे नंबर पर ब्रॉक लैसनर हैं. लैसनर की ताकत और ऊर्जा के चलते उनका टॉप पर होना बनता है. तीसरे नंबर पर गोल्डबर्ग हैं. दिग्गज ने WCW के अपने दिनों से ही रेसलर्स का बुरा हाल किया था. उनके स्पीयर के बाद शायद ही कोई खड़ा हो पाता था.
WWE ने चौथे नंबर पर द फीन्ड ब्रे वायट, पांचवें पर केन, छठवें पर हल्क होगन, सातवें पर अल्टीमेट वॉरियर, आठवें पर जेकब फाटू, नौवें पर मैनकाइंड और दसवें पर सोलो सिकोआ को जगह दी है. हैरान करने वाली बात कि टॉप-10 में रोमन रेंस का नाम नहीं है. 2020 से 2024 तक उन्होंने अपने हील रन के दौरान जबरदस्त काम किया था. उस समय रेंस से टकराना भी काफी मुश्किल काम था.
ब्रॉक लैसनर ने हाल ही में की वापसी
ब्रॉक लैसनर का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है. सबसे ताकतवर रेसलर्स में से एक वह माने जाते हैं. उनका शरीर काफी तगड़ा है. लैसनर ने पिछले महीने हुए SummerSlam 2025 में वापसी की थी. दो साल बाद WWE रिंग में आकर उन्होंने जॉन सीना को एफ-5 लगाया था. SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में भी उन्होंने आकर सीना को दो एफ-5 दिए. सीना और लैसनर के बीच अब एक अंतिम मैच Wrestlepalooza प्रीमियम लाइव इवेंट में होने वाला है.
ये भी पढ़ें:-Triple H की अब खैर नहींं! WWE दिग्गज की खराब बुकिंग पर भड़का उसका बेटा, जड़ दिए गंभीर आरोप