Sir Mo Passed Away Age 58: पूर्व WWE स्टार रॉबर्ट हॉर्न उर्फ सर मो का निधन हो गया. उन्होंने 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. ये रेसलिंग जगत के हर एक फैन के लिए दुखद पल है. उनके निधन के बारे में पूर्व WWE रेसलर लैलानी काई ने जानकारी दी. उन्होंने एक भावुक मैसेज भी साझा किया. बता दें कि सर मो ने WWE में मुख्य रूप से टैग टीम रेसलर के रूप में काम करते हुए अपना नाम बनाया था और वो एक बार के पूर्व वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन भी हैं. उनके निधन से रेसलिंग जगत में मातम पसर गया है.
58 साल की उम्र में सर मो का निधन
लैलानी काई ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट डालते हुए रॉबर्ट हॉर्न के निधन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘मैन ऑन ए मिशन के रॉबर्ट हॉर्न उर्फ सर मो के निधन के बारे में जानकर मेरा दिल टूट गया है. मैं WWE के साथ 90 के दशक में ट्रेवल करते हुए उनसे पहली बार मिली थीं. वो हमेशा हंसते थे और मजाक करते रहते थे. वो सभी के साथ सम्मान के साथ पेश आते थे. उनके पास हमेशा ही सभी का स्वागत करने का तरीका था. लंबे सफर पर ये चीज बहुत महत्वपूर्ण थी, क्योंकि लॉकर रूम परिवार ही सबकुछ होता था.’
काई ने आगे कहा, ‘हमने कई बार कैरोलिना इंडिपेंडेंट सर्किट पर साथ में काम भी किया था. उन्हें इस बिजनेस और फैंस से प्यार था. उनका स्वभाव काफी अलग था और वो ये याद दिलाते थे कि सिर्फ रेसलिंग सबकुछ नहीं है, बल्कि लोगों और उनके साथ बनने वाली यादें भी जरुरी है. मेरे दोस्त की आत्मा को शांति मिले. हर एक हंसी, शब्द और सफर के लिए धन्यवाद. जो लोग आपको जानते थे, वो सभी आपको काफी मिस करेंगे.’
Leilani Kai on the passing of 'Sir Mo' Robert Horne:
"It breaks my heart to hear that Bobby Horne, better known to wrestling fans as Sir Mo of Men on a Mission, has passed away. 💔
"I first met Bobby when we were both traveling with the WWF in the mid-90s. He was always kind to… pic.twitter.com/ew3ngB1rLS---विज्ञापन---— WrestleTalk (@WrestleTalk_TV) October 20, 2025
ये भी पढ़ें:- John Cena-AJ Styles के बाद किसका नंबर? 3 WWE दिग्गज जो जल्द ही रिटायर होने का फैसला कर सकते हैं
कैसे हुआ सर मो का निधन?
सर मो पिछले कुछ हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे, जहां वो ब्लड इंफेक्शन की जंग लड़ रहे थे. इसके अलावा उन्हें निमोनिया भी हो गया था. अस्पताल में काफी समय बिताने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. बता दें कि हॉर्न ने WWE में 1993 से लेकर 1996 तक काम किया था. वो मेन ऑन द मिशन मेंबर मेबल के साथ मिलकर एक बार टैग टीम चैंपियन बने थे.
Sir Mo of Men on a Mission has passed away.
— Sean Ross Sapp of Fightful.com (@SeanRossSapp) October 20, 2025
Rest in Peace Robert Horne. pic.twitter.com/9OeHzdX1Zb
ये भी पढ़ें:- WWE Raw के लिए 5 धमाकेदार ऐलान, होगा वर्ल्ड चैंपियन की ‘किस्मत’ का फैसला, टाइटल मैच में मचेगी खलबली!