---विज्ञापन---

WWE

WWE दिग्गज ने AEW में वर्ल्ड चैंपियन बनकर मचाई तबाही, फेमस स्टार की खूनी मैच में 133 दिन की बादशाहत खत्म

AEW Full Gear का शो धमाकेदार रहा. फैंस को तगड़े मुकाबले देखने को मिले. वहां पर एक WWE दिग्गज नया चैंपियन बन गया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Nov 23, 2025 12:27
WWE

Samoa Joe: AEW Full Gear इवेंट बहुत ही जबरदस्त रहा. शो में एक से बढ़कर एक तगड़े मुकाबले देखने को मिले. इसके अलावा नए चैंपियन भी फैंस को मिले. आप सभी जानते हैं कि WWE दिग्गज समोआ जो 2022 से AEW में काम कर रहे हैं. WWE में पहले उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई थी. AEW में भी कंपनी द्वारा उन्हें पुश दिया गया है. Full Gear में वह AEW के नए चैंपियन बन गए हैं. इस बार टोनी खान के प्रमोशन ने उनके ऊपर भरोसा जताकर बड़ा कदम उठाया है.

AEW Full Gear इवेंट में हुआ तगड़ा मैच

AEW Full Gear के मेन इवेंट में कंपनी ने तगड़ा मैच रखा हुआ था. हैंगमैन पेज ने AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप समोआ जो के खिलाफ डिफेंड की. यह स्टील केज मैच था तो तबाही मचना तय था. आपको बता दें कि पेज और समोआ पिछले महीने तक दोस्त हुआ करते थे. जे ने ही पेज के ऊपर टर्न लेकर उन्हें धोखा दे दिया था. जो और पेज के बीच इस बार खूनी और क्रूर मुकाबला हुआ. दोनों ने अपनी सारी हदें पार कीं.

---विज्ञापन---

पेज और जो पूरे मुकाबले में ज्यादातर बराबरी पर ही रहे. ऐसा लग रहा था कि मैच में किसी की भी जीत हो सकती है. पेज ने समोआ को दो मौकों पर पिन भी किया लेकिन रेफरी बेहोश हो गए थे. इस दौरान कात्सूयोरी सिबाता ने केज में आने की कोशिश की लेकिन एडी किंग्सटन ने उन्हें रोक दिया. केज का दरवाजा पावरहाउस हॉब्स ने खोल दिया. यह सभी जो की मदद कर रहे थे. इन्हें पेज ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. पेज की मदद करने के लिए हुक बाहर आए. हालांकि, उन्होंने अपने टाइटल से ही पेज के मुंह पर मार दिया. वहां से पता चला कि हुक द ऑप्स के नए सदस्य हैं. पेज इसके बाद उठ नहीं पाए. समोआ ने उन्हें धराशाई करते हुए AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की.

ये भी पढ़ें:-पूर्व WWE स्टार ने AEW में नया चैंपियन बनकर रचा इतिहास, 11 रेसलर्स को धराशाई कर रिंग में मचाया गदर

समोआ जो दूसरी बार बने चैंपियन

समोआ जो ने एडम पेज के 133 दिनों के टाइटल रन का अंत किया. जो ने दूसरी बार AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की. ऐसा करने वाले कंपनी में बहुत कम रेसलर्स हैं. इससे पहले सीएम पंक, जॉन मोक्सली और एडम पेज ही यह कारनामा कर पाए हैं. समोआ ने इससे पहले 2023 के अंत में इस टाइटल को जीता था. अब देखना होगा कि उनका टाइटल रन आगे कैसा रहेगा.

ये भी पढ़ें:-28 साल का यंग सुपरस्टार WWE में लेगा John Cena की जगह, हॉल ऑफ फेमर ने की भविष्यवाणी

First published on: Nov 23, 2025 12:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.