Roman Reigns: WWE में इस समय Survivor Series की तैयारियां चल रही हैं. इसमें होने वाले मेंस और वॉरगेम्स मैच पर सभी की नजरें टिकी हैं. सभी स्टार्स के नाम तय हो गए हैं. मेंस वॉरगेम्स मैच में रोमन रेंस की बेबीफेस टीम का मुकाबला पॉल हेमन के ग्रुप द विज़न से होगा, जिसमें ब्रॉक लैसनर भी शामिल हैं. हेमन काफी चालाकी से काम कर रहे हैं. खैर इससे पहले हेमन ने रेंस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रोमन को उनसे बहुत ज्यादा जलन है.
WWE हॉल ऑफ फेमर पॉल हेमन ने बयान से चौंकाया
अगस्त, 2025 में रोमन रेंस और पॉल हेमन साथ आए थे. रेंस ने उसी समय हील टर्न लिया था. रेंस ने चैंपियनशिप भी जीती. अगले पांच साल तक हेमन और रेंस ने साथ काम किया. हेमन की वजह से रेंस को बहुत सफलता मिली. वह 1316 दिन तक चैंपियन रहे. इस साल रेसलमेनिया 41 में हेमन ने रोमन को धोखा देकर सैथ रॉलिंस से हाथ मिलाया था.
हेमन ने ESPN First Take पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वहां पर उन्होंने वॉरगेम्स मैच को प्रमोट किया. इस दौरान हेमन से पूछा गया कि रोमन उन्हें पसंद क्यों नहीं करते हैं. हेमन ने जवाब देते हुए कहा,”यह बात सिर्फ और सिर्फ जलन की है. जब आप लाइफ में महान बनकर चलते हैं, जब आप लाइफ में ग्रह पर ऐसे इंसान के रूप में घूमते हैं जिसे स्टीफन ए. (स्मिथ) बनना चाहते हैं. यहां तक कि ट्राइबल चीफ रोमन रेंस भी आप से जलन करेंगे”.
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE रिटायरमेंट से पहले भावुक हुए John Cena, फैंस को दिया दिल छू लेने वाला मैसेज, कहा- मेरा करियर…
रोमन रेंस ने पिछले हफ्ते की वापसी
WWE Crown Jewel 2025 में पिछले महीने रोमन रेंस को ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच में ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. मैच में जे उसो ने गलती से रेंस को स्पीयर लगा दिया था. इसके बाद से टीवी पर रोमन दिखाई नहीं दिए. पिछले हफ्ते रेड ब्रांड का एपिसोड मेडिसन स्क्वायर गार्डन में हुआ. वहा पर मेन इवेंट में रेंस ने वापसी कर ब्रॉक लैसनर को सुपरमैन पंच लगाया था.
ये भी पढ़ें:-WWE स्टेज पर पीठ के बल बुरी तरह गिरे Brock Lesnar को लेकर Paul Heyman का आया रिएक्शन, वजह का किया खुलासा










