Goldberg vs Brock Lesnar: WWE Survivor Series 2016 के मेन इवेंट में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच हुआ था. सभी को लगा था कि यह मुकाबला काफी तगड़ा होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गोल्डबर्ग ने लैसनर को दो मिनट के अंदर हराकर सभी को चौंका दिया. इस मुकाबले को लेकर हमेशा बातें होती रहती हैं. कई लोगों का मानना है कि कंपनी द्वारा खराब बुकिंग की गई थी. खैर अब हॉल ऑफ फेमर पॉल हेमन ने बताया कि क्यों गोल्डबर्ग ने लैसनर को कम समय में हरा दिया था.
WWE दिग्गज पॉल हेमन ने क्या कहा?
आप सभी जानते हैं कि पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर का रिलेशन काफी गहरा रहा है. हेमन ने लैसनर को कई सालों तक मैनेज किया. गोल्डबर्ग ने जब लैसनर को हराया था तब उनके साथ हेमन भी थे. Inside the Ropes में हाल ही में हेमन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. हेमन ने वहां पर बताया कि क्यों लैसनर को Survivor Series 2016 में हार के लिए बुक किया गया था.
पॉल हेमन ने कहा,”आप जानते हैं कि हम लिस्ट में नीचे जाते हैं. मुझे एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसनर मैच बहुत पसंद है. क्या स्टाइल्स उस वैल्यू के साथ लैसनर को 90 सेकेंड के अंदर हरा सकते थे? किसी को भी यकीन नहीं होगा. गोल्डबर्ग के ऊपर आप यकीन कर सकते हैं. आपको लगता है कि लैसनर उनकी धज्जियां उड़ा देंगे लेकिन मैं गोल्डबर्ग की वापसी देखना पसंद करूंगा. यह वापसी की पूरी कहानी थी. एक आखिरी रन, एक आखिरी पल, एक आखिरी स्पीयर, एक आखिरी जैकहैमर और एक आखिरी धमाका”.
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns का भाई नहीं लेगा हील टर्न, अफवाहों पर लगा विराम, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
गोल्डबर्ग हो गए हैं रिटायर
गोल्डबर्ग ने अब रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया है. जुलाई, 2025 में हुए Saturday Night’s Main Event में उन्होंने अपने करियर का अंतिम मैच लड़ा था. गुंथर ने उनके खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड की थी. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ और अंत में गुंथर ने शानदार अंदाज में अपने टाइटल को रिटेन किया. गोल्डबर्ग ने इसके बाद रिटायरमेंट स्पीच भी दी. वह काफी भावुक हुए. हालांकि, कंपनी ने इसे लाइव नहीं दिखाया. इसके बाद काफी बवाल भी हुआ था.