Mark Henry: WWE के भारी-भरकम रेसलर मार्क हेनरी का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है. हेनरी ने अपनी ताकत के बल पर कई दिग्गजों का बुरा हाल किया. मार्क अब अपने अलग-अलग कारनामों के लिए जाने जाते हैं. मौजूदा समय में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 चल रहा है. वहां पर बारबाडोस रॉयल्स का खराब प्रदर्शन जारी है. खैर बारबाडोस रॉयल्स ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ मैच से पहले इस बार हेनरी को बहुत बड़ा सम्मान दिया है, जिसके बारे में जानकर फैंस खुश हो जाएंगे.
WWE हॉल ऑफ फेमर मार्क हेनरी को मिला बड़ा तोहफा
बारबाडोस रॉयल्स ने मार्क हेनरी को जर्सी भेंट कर सम्मानित किया. जर्सी में ‘दुनिया के सबसे ताकतवार आदमी’ लिखा है, जिससे इसकी शोभा और बढ़ गई. हेनरी पहली बार क्रिकेट के मैदान पर आए. वीडियो में खुद इस बात का उन्होंने खुलासा किया. हेनरी ने कहा कि इससे पहले उन्होंने टीवी पर ही क्रिकेट देखा था. इस खास मौके ने फैंस के लिए WWE की यादें भी ताजा कर दीं. हेनरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस बारबाडोस रॉयल्स द्वारा किए गए बढ़िया काम के लिए उनकी सराहना कर रहे हैं. स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी इस पहल का खूब स्वागत किया. यहां से अब कैरेबियन प्रीमियर लीग और WWE, दोनों के फैंस के लिए एक इमोशनल मोमेंट पैदा हो गया है.
🚨 MARK HENRY IN ROYALS FAMILY 🩷
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 5, 2025
– Barbados Royals gifted their jersey for the World's Strongest man, Mark Henry during CPL. pic.twitter.com/wuOCPiVUnY
मार्क हेनरी ने दिखाई अपनी हाथों की ताकत
मार्क हेनरी सोशल मीडिया पर इस समय छाए हुए हैं. कुछ दिन पहले हेनरी का एक खास वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने चम्मच मोड़कर सभी को कर दिया था. दरअसल हेनरी अपने दोस्तों के साथ स्टीकआउस में मौजूद थे. मार्क को उनके सर्वर न एक चांदी की चम्मच दी. हेनरी ने अगले ही पल चम्मच को आसानी से पूरा घुमा दिया. उनकी ताकत देखकर सभी चौंक गए थे. ऐसा पहली बार नहीं था जब हेनरी ने किया. इससे पहले WWE टीवी पर भी वह इस तरह के कारनामे कर चुके हैं. हेनरी ने WWE के बाद कुछ साल AEW में भी काम किया. वह अभी WWE के साथ लैजेंड्स कॉन्ट्रैक्ट के तहत जुड़े हैं. हेनरी अपने करियर की शुरुआत में ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में भी झंडे गाड़ चुके हैं. हेनरी का बेटा भी अब उनकी राह पर चल रहा है. बहुत जल्द WWE में उनका डेब्यू हो सकता है.
THIS MAN MARK HENRY WENT INTO A STEAKHOUSE AND BENT A SPOON WITH HIS BARE HANDS 💪🤯
— FADE (@FadeAwayMedia) September 3, 2025
(GhostBandit DJ)
pic.twitter.com/gVn8qptB8L
ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown को आखिरी सलाम करने रिंग में उतरेंगे John Cena, जहां 23 साल पहले शुरू किया था करियर