---विज्ञापन---

WWE

WWE में John Cena के अगले विरोधी का नाम आया सामने! जल्द ही क्लासिक मुकाबले की यादें होंगी ताजा

WWE Wrestlepalooza 2025 में जॉन सीना को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. अब उनके अगले विरोधी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Sep 23, 2025 09:45
जॉन सीना

John Cena: WWE Wrestlepalooza 2025 में जॉन सीना को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि उनका अगला विरोधी कौन होगा. सीना के पास कुछ ही डेट्स बची हुई हैं. दिसंबर में वह अपना रिटायरमेंट मैच लड़ने वाले हैं. एजे स्टाइल्स के साथ उनका सभी मुकाबला देखना चाहते हैं. इन दोनों का इतिहास काफी तगड़ा रहा है. सीना ने इस मैच को टीज कर दिया है. ऐसा लगता है कि उन्होंने स्टाइल्स के साथ मैच की ठान ली है.

WWE दिग्गज जॉन सीना ने सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट

WWE Wrestlepalooza 2025 में ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की. सीना को लैसनर ने पिन करने से पहले छह एफ-5 लगाए. इतना ही नहीं उन्होंने जाते-जाते रेफरी को भी एफ-5 लगाया और फिर सीना को भी धराशाई किया. सीना की बुरी हालत देखकर एरीना में मौजूद कुछ बच्चे रोने लग गए थे. सीना अपने रिटायरमेंट टूर में अभी तक कुछ पुराने दुश्मनों का सामना कर चुके हैं. सीएम पंक, रैंडी ऑर्टन और आर-ट्रुथ से उन्होंने टक्कर ली है. लिस्ट में लैसनर भी शामिल हो गए हैं.

---विज्ञापन---

सीना को पता है कि फैंस को कैसे बात करने के लिए प्रेरित किया जाए. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा सवाल पूछा जिस पर धमाकेदार प्रतिक्रिया मिली. सीना ने सोशल मीडिया पर लिखा,”“CenavsStyles, विचार?. सीना की इस पोस्ट पर पॉजिटिव रिएक्शन मिला है. कई लोग इस मुकाबले के पक्ष में हैं. सीना और स्टाइल्स के बीच पहले तगड़े मुकाबले हो चुके हैं, जिन्हें सबसे बेस्ट कहा गया. हो सकता है कि एक बार फिर 2016 और 2017 के उनके क्लासिक मुकाबले की यादें ताजा हो जाएं. बहुत जल्द इस मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-WWE Raw Results, 22 सितंबर, 2025: Roman Reigns के भाई की जीत, फेमस स्टार्स बने विलेन, मेन इवेंट में बवाल

जॉन सीना का अपडेटेड शेड्यूल

  • Crown Jewel, पर्थ, ऑस्ट्रेलिया-11 अक्टूबर
  • WWE Raw, बॉस्टन-10 नवंबर
  • WWE Raw, न्यूयॉर्क-17 नवंबर
  • Survivor Series: WarGames, सैन डिएगो-29 नवंबर
  • Saturday Night’s Main Event, रिटायरमेंट मैच-13 दिसंबर

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns की वापसी का ऐलान, इस देश में होने वाले इवेंट में करेंगे धमाकेदार एंट्री

First published on: Sep 23, 2025 09:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.