---विज्ञापन---

WWE

John Cena का भारतीय WWE फैंस के लिए उमड़ा प्यार, रिटायरमेंट से पहले खास संदेश देकर ठोका सलाम

WWE में बहुत जल्द जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर खत्म होने वाला है. इससे पहले जॉन सीना ने भारतीय फैंस को खास संदेश दिया है. जानिए उन्होंने क्या कहा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Nov 22, 2025 14:09
WWE

John Cena: WWE में जॉन सीना के अब कुछ ही दिन बचे हैं. आगामी 13 दिसंबर को वह Saturday Night’s Main Event में अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. उनका आखिरी विरोधी चुनने के लिए 16 स्टार्स का टूर्नामेंट रखा गया है. सीना अब इस पल को खूब जीना चाहते हैं. वह हर किसी को अपनी तरफ से प्यार दे रहे हैं. आप सभी जानते हैं कि भारत में भी सीना की फैन-फॉलोइंग काफी तगड़ी है. हर कोई उनसे प्यार करता है. सीना भी कई बार भारत चुके हैं. अपने रिटायरमेंट से पहले 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने भारतीय फैंस को खास संदेश दिया है.

WWE दिग्गज जॉन सीना ने क्या कहा?

जॉन सीना ने WWE इंडिया द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में कहा,”नमस्ते भारत में सभी WWE फैंस. मैं बस एक सेकेंड का समय निकाल कर अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं. यह बताना चाहता हूं कि इन 23 सालों में आपके समर्थन के लिए मैं कितना आभारी हूं. क्योंकि अब आखिरी समय आ गया है, हम प्रदर्शनों का नंबर कम कर रहे है और इस रिटायरमेंट टूर के दरवाजे को बंद कर रहे हैं. मैं बस एक सेकेंड का टाइम निकाल कर यह कहना चाहता हूं कि मैं उतना मजबूत हूं जितना आप मुझे समर्थन देते हैं.”

---विज्ञापन---

सीना ने आगे कहा,”मुझे दशकों से ज्यादा समय तक भारत के सभी WWE फैंस ने इतना जबरदस्त समर्थन दिया है. मैं आपके बिना यहां नहीं हो पाता. अब जब हम अध्याय खत्म कर रहे हैं, मैं बस आपको बताना चाहता हूं कि कितना आभारी हूं. आप इस सफर में हमेशा मेरे साथ रहे. बहुत शुक्रिया.”

ये भी पढ़ें:-3 बड़ी गलतियां जो Triple H ने WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में करके फैंस का दिल तोड़ दिया

WWE Survivor Series 2025 में किसके साथ होगा जॉन सीना का मैच?

Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित लग रहे हैं. जॉन सीना भी वहां पर एक्शन में नज़र आएंगे. अंतिम बार वह इस पीएलई का हिस्सा होने वाले हैं. सीना अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करेंगे. पिछले हफ्ते ही सीना ने मिस्टीरियो को हराकर टाइटल अपने नाम किया था. अब दोनों के बीच रीमैच देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 में विमेंस WarGames मैच में हिस्सा लेने वाले 10 स्टार्स के नाम तय, जानिए किन दिग्गजों को मिली जगह


First published on: Nov 22, 2025 02:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.