---विज्ञापन---

WWE

बाप की हार का बदला लेने के लिए WWE में आएगा Goldberg का बेटा, चैंपियन का बुरा हाल करने का दावा

WWE Saturday Night’s Main Event में गोल्डबर्ग का रिटायरमेंट मैच गुंथर के साथ हुआ था. दिग्गज को वहां पर हार का सामना करना पड़ा था. अब उनके बेटे ने बड़ा बयान देकर चौंंका दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Jul 24, 2025 10:25
WWE

WWE: हाल ही में हुए WWE Saturday Night’s Main Event में गोल्डबर्ग का रिटायरमेंट मैच गुंथर के साथ हुआ था. दोनों के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच हुआ. अंत में गुंथर ने दिग्गज को चोक करते हुए जीत हासिल की. मुकाबले के दौरान रिंगसाइड में गोल्डबर्ग के बेटे गेज भी मौजूद थे. गुंथर ने उन्हें भी धक्का मारा. वह रिंग में उतरने वाले थे लेकिन ऑफिशियल्स ने मामला संभाल लिया. अब एक बात तय लग रही है कि गेज भी बहुत जल्द WWE रिंग में डेब्यू कर सकते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पिता का बदला लेने की बात कही है.

गोल्डबर्ग के बेटे का बड़ा बयान

Sportskeeda Wrestling के सीनियर एडिटर बिल एप्टर को हाल ही में गेज ने अपना इंटरव्यू दिया. गेज ने बताया कि अगर वह कभी WWE में शामिल होते हैं और उन्हें अपने पिता का बदला लेने का मौका मिलता है तो वह शत प्रतिशत वहां कूद पड़ेंगे. गेज ने कहा,”बिल्कुल. अगर मैं कभी उस मुकाम तक पहुंचा तो सौ प्रतिशत मुझे पापा का बदला लेना ही होगा. थोड़ा सा बदला किसे पसंद नहीं? अगर मैं उस मुकाम तक पहुंचा तो सौ प्रतिशत”.

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by WWE (@wwe)

रिटायरमेंट मैच में गोल्डबर्ग का हुआ अपमान

गोल्डबर्ग और गुंथर के बीच करीब 15 मिनट का मैच हुआ. गोल्डबर्ग ने मुकाबले में उम्मीद से बढ़कर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि, कंपनी ने उनके फेयरवेल स्पीच को नहीं दिखाया. शो बीच में ही ऑफ-एयर कर दिया गया. यह बात रेसलिंग वर्ल्ड में काफी चर्चा का विषय रही. सभी लोगों का कहना था कि कंपनी को ऐसा नहीं करना चाहिए था. फैंस ने ट्रिपल एच को इसके लिए बहुत सुनाया.

गोल्डबर्ग फेयरवेल स्पीच देते हुए काफी भावुक हो गए थे. उन्होंने फैंस से माफी मांगते हुए कहा,””मुझे नहीं लगता कि मैं अटलांटा में कभी हारा हूं. इसलिए थोड़ा कमजोर प्रदर्शन के लिए मैं माफी चाहता हूं. मेरे 100 से ज्यादा दोस्त और परिवार के लोग दुनियाभर से आए हैं. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि आप सभी का जितना शुक्रिया अदा करूं कम है. अटलांटा के फैंस आप वाकई कमाल के रहे हैं. मैं आपसे प्यार करता हूं. आपके बिना मैं यह नहीं कर पाता”.

ये भी पढ़ें:-WWE SummerSlam 2025 से पहले The Rock को लेकर बुरी खबर, फैंस का टूटेगा दिल!

 

First published on: Jul 24, 2025 10:25 AM

संबंधित खबरें