Aj Styles Announced Retirement: WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स के नाम से फैंस जरूर परिचित होंगे. वो WWE ही नहीं, पूरे रेसलिंग जगत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. स्टाइल्स ने 2016 में WWE डेब्यू किया था और इसके बाद वो बेहद सफल रहे. फिनॉमिनल वन अभी 48 साल के हैं और उन्होंने पहले कई मौकों पर रिटायरमेंट के संकेत दिए हैं. अब उन्होंने खुद अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है और बताया है कि वो जल्द अपने ऐतिहासिक करियर का अंत कर देंगे. ये स्टाइल्स के फैंस के लिए तगड़ा झटका है.
एजे स्टाइल्स ने किया रिटायरमेंट का ऐलान
एजे स्टाइल्स हाल ही में टोक्यो स्पोर्ट्स से बात करते हुए नजर आए. इसी बीच उन्होंने अपने रेसलिंग करियर को लेकर चर्चा की और बताया कि वो अगले साल रिटायर हो जाएंगे. 2026 उनके रेसलिंग करियर का आखिरी साल रहेगा. स्टाइल्स 48 साल के होने के बावजूद काफी अच्छे शेप में हैं और इन रिंग एक्शन के मामले में किसी भी युवा स्टार को टक्कर दे सकते हैं. ऐसे में उनका अपने करियर का अंत करना शायद फैंस को पसंद नहीं आएगा. स्टाइल्स ने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं अगले एक साल के अंदर रिटायर हो जाऊंगा. मैं नहीं चाहता कि फैंस मुझे एजे स्टाइल्स के अलावा कोई और समझे. यही सबसे बड़ा कारण है. मैंने फैसला लिया है कि मेरा शरीर काम करना बंद कर दे, उसके पहले मुझे रिटायरमेंट लेना है.
🚨 AJ Styles has announced that he will retire sometime in 2026.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) September 25, 2025
(via Interview w/Tokyo Sports) pic.twitter.com/RJih8CH65o
ये भी पढ़ें:- WWE में अपने रिटायरमेंट टूर के कप्तान बने John Cena, Triple H और उनकी टीम ने दी पूरी आजादी
रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे एजे स्टाइल्स?
इंटरव्यू के दौरान एजे स्टाइल्स ने अपने फ्यूचर प्लान का भी खुलासा किया. फिनॉमिनल वन ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद भी वो WWE में काम करना जारी रखेंगे और कंपनी को अलविदा नहीं करेंगे. स्टाइल्स ने क्लियर किया कि उनका फोकस जवान रेसलर्स को आगे बढ़ाने और उन्हें रेसलिंग के गुण सिखाने पर होगा. वो युवा सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर (Raw & SmackDown) के लिए तैयार करने की कोशिश करेंगे. स्टाइल्स ने इंटरव्यू के दौरान रिटायरमेंट से पहले एक बार टोक्यो में लड़ने की भी इच्छा जाहिर की है.
AJ Styles says he’ll probably continue working with WWE after retirement next year and thinks it might be a good idea to help develop young talent into main roster stars.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) September 25, 2025
(via Tokyo Sports) pic.twitter.com/CbJiE4PsuA
ये भी पढ़ें:- ‘John Cena का हील रन The Rock ने बर्बाद किया’- WWE दिग्गज के पिता का फूटा गुस्सा