WWE: ट्रिपल एच के एरा में WWE में जबरदस्त काम हो रहा है. अब बिजनेस यूएस के बाहर भी बहुत हद तक फैल गया है. खासतौर पर सऊदी अरब से तो कंपनी के ऊपर पैसों की बारिश हो रही है. इस साल की शुरुआत में बताया गया कि Royal Rumble 2026 का आयोजन सऊदी में किया जाएगा. कुछ दिन पहले ट्रिपल एच ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि 2027 में होने वाला WrestleMania भी सऊदी में ही आयोजित किया जाएगा. पहली बार WWE का बड़ा शो अमेरिका के बाहर होने जा रहा है. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि WWE और सऊदी के बीच कितने की डील हुई है. आइए आपको हम यहां पर इसके बारे में बताएंगे.
WWE को सऊदी अरब से मिलेगा खूब पैसा
WWE द्वारा WrestleMania 43 सऊदी अरब में आयोजित किया जा रहा है और इस पर अब बहस छिड़ गई है. कई लोगों का कहना है कि यह सही कदम नहीं है. सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं कि WWE पैसों के पीछे भाग रही है. ट्रिपल एच ने जब मेगा इवेंट को लेकर ऐलान किया तो उनके साथ शॉन माइकल्स, द अंडरटेकर और सैथ रॉलिंस जैसे दिग्गज मौजूद थे.
अब सभी लोग इस पर दिमाग लगा रहे हैं कि सऊदी अरब में होने वाले इवेंट्स से WWE की कितनी कमाई होगी. निक लोपिकोलो के अनुसार WWE को Royal Rumble 2026 के लिए 100 मिलियन डॉलर और WrestleMania 43 के लिए 250 मिलियन डॉलर मिल सकते हैं. WWE ने इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं की है. अगर इतना पैसा कंपनी को मिलता है तो फिर यह बड़ी बात है. अमेरिका से ज्यादा कमाई कंपनी को सऊदी से होगी. मात्र दो बड़े इवेंट्स से कंपनी को कुल 350 मिलियन डॉलर (करीब 30 अरब) मिल जाएंगे.
ये भी पढ़ें:-WrestleMania को लेकर Triple H का ऐतिहासिक ऐलान, 43 साल में पहली बार WWE में रचा जाएगा इतिहास
ट्रिपल एच ने WWE WrestleMania 43 को लेकर क्या कहा?
WrestleMania 43 को लेकर हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रिपल एच काफी खुश दिखाई दिए. उन्होंने कहा, “”यह बड़ा दिन है. 1985 से WrestleMania टॉप पर रहा है. यह दुनिया की अब तक की सबसे महान खेल फ्रेंचाइजी में से एक है. आज हम यहां इस बारे में बात करने के लिए साथ आए हैं कि WrestleMania की विरासत के लिए आगे क्या है. सऊदी अरब के साथ हुई डील में हमने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. 2027 में, हमें यह ऐलान करेत हुए गर्व हो रहा है कि WrestleMania 43 रियाद सीजन के रूप में सऊदी में आयोजित किया जाएगा”.
ये भी पढ़ें:-क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से कम नहीं WWE के इन सुपरस्टार्स की फाइट, होने वाला है फैंस का पैसा वसूल