Crown Jewel 2025: WWE Crown Jewel 2025 का सफल समापन हो गया है. शो में कुल पांच मुकाबले देखने को मिले. सभी मैच काफी तगड़े रहे. रोमन रेंस, जॉन सीना, कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस ने अपना दम दिखाया. कंपनी ने पर्थ, ऑस्ट्रेलिया के फैंस को एक बढ़िया इवेंट दिया. प्रशंसकों ने अपने चहेते सुपरस्टार्स को खूब चीयर किया. विमेंस डिवीजन के धमाकेदार मैच ने भी सभी का दिल जीता. आइए आपको Crown Jewel 2025 रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
रोमन रेंस vs ब्रॉन्सन रीड
Crown Jewel 2025 की शुरुआत में रोमन रेंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच खतरनाक ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच हुआ. शुरुआत में रोमन का दबदबा देखने को मिला. उन्होंने कैंडो स्टिक, क्रिकेट बैट, रग्बी और अन्य हथियारों का भरपूर इस्तेमाल किया. रेंस ने मैच के बीच में फैंस से कहा कि अगर उन्हें टेबल्स चाहिए तो उन्हें एक्नॉलेज करें. हालांकि, बहुत जल्द रीड ने वापसी की. उन्होंने स्टील स्टेप्स और चेयर से रेंस पर हमला किया.
रेंस ने चेयर पर खतरनाक समोअन ड्रॉप भी रीड को दिया. मुकाबले में जीत के लिए दोनों स्टार्स ने अपनी सारी हदें पर कीं. रेंस ने सुपरमैन पंच से भी रीड को ढेर किया. मैच में ब्रॉन ब्रेकर ने भी दखलअंदाजी की. उन्होंने रेंस के स्पीयर लगाया. रीड और ब्रेकर ने रेंस को अनाउंस टेबल पर पावरबॉम्ब भी लगाया. द उसोज़ भी रेंस को बचाने आए. जे और जिमी ने रीड और ब्रेकर के ऊपर हमला किया. दोनों ने सुपरकिक की बरसात की. ब्रेकर और रीड ने वापसी की. ब्रेकर ने जिमी को बैरिकेड में स्पीयर दिया. रिंग के अंदर रेंस ने रीड को दो सुपरमैन पंच लगाए. इस दौरान जे ने गलती से टेबल पर रेंस को भी स्पीयर लगा दिया. इसका फायदा रीड को मिला. उन्होंने रेंस को सुनामी मूव लगाया और मैच जीत लिया. मुकाबले के बाद रेंस ने जे और जिमी के ऊपर अपना गुस्सा दिखाया. जे और जिमी के बीच भी तनाव देखने को मिला.
This is OUT OF CONTROL!! 😱
Stream WWE Crown Jewel on the @espn app: https://t.co/jKAIj8nxxt pic.twitter.com/7dKWhmD8Gl---विज्ञापन---— WWE (@WWE) October 11, 2025
"I don't want to see y'all till Christmas."@WWERomanReigns said what he said 🤷 pic.twitter.com/1HvHFEA6Lq
— WWE (@WWE) October 11, 2025
स्टेफनी वकेर vs टिफनी स्ट्रेटन (क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप मैच)
शो में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टेफनी वकेर और विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रेटन के बीच क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ. दोनों सुपरस्टार्स ने फैंस को अच्छा मैच दिया. शुरुआत में टिफनी ने अपना दबदबा देखने को मिला. उन्होंने कुछ हाई-फ्लाइंग लगाए. हालांकि, वकेर ने भी उन्हें अच्छा जवाब दिया. वकेर ने डेविल किस के जरिए भी टिफनी की हालत खराब की. मैच का अंत भी गजब का रहा. टिफनी ने उन्हें मूनसॉल्ट लगाया लेकिन वकेर जगह से हट गईं. इसका फायदा वकेर ने उठाया और उन्होंने अपना फिनिशिंग मूव लगाकर टिफनी को पिन करते हुए जीत दर्ज की. ट्रिपल एच ने इसके बाद रिंग में आकर वकेर को सम्मानित किया. क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप जीतकर वकेर ने इतिहास रच दिया.
What a moment for @Steph_Vaquer!! 👏 pic.twitter.com/i73If8IFJ8
— WWE (@WWE) October 11, 2025
AND NEW!!!@Steph_Vaquer is the NEW Women's Crown Jewel Champion 🔥#WWECrownJewel pic.twitter.com/BjDKQHD9MN
— WWE (@WWE) October 11, 2025
ये भी पढ़ें:-चलते WWE मैच में Roman Reigns ने दिखाया क्रिकेट बैट से जलवा, दुश्मन को गेंद समझकर जड़ दिया शॉट
एजे स्टाइल्स vs जॉन सीना
जॉन सीना और एजे स्टाइल्स का फैंस ने शानदार अंदाज में स्वागत किया. दोनों ने एक-दूसरे पर खूब हमला किया. शुरुआत में स्टाइल्स का दबदबा देखने को मिला. सीना ने धीरे-धीरे वापसी कर अपने AA मूव से जलवा दिखाया. मैच में सीना ने द मिज़ के मूव का इस्तेमाल भी किया. सीना और स्टाइल्स की केमिस्ट्री गजब की रही. दोनों ने एक-दूसरे को कई बार पिन करने की कोशिश भी की लेकिन सफलता नहीं मिली. सीना और स्टाइल्स ने मैच में सबमिशन मूव्स का प्रयोग भी किया. सीना ने क्रिस जैरिको को भी उनके मूव के जरिए ट्रिब्यूट दिया. एजे ने स्टाइल्स क्लैश भी सीना को दिया लेकिन उन्होंने किकआउट कर दिया था. सीना ने दिवंगत ब्रे वायट को भी याद किया और सिस्टर एबीगेल मूव लगाया.
सीना ने रैंडी ऑर्टन को भी ट्रिब्यूट दिया और स्टाइल्स को डीडीटी-आरकेओ लगाया. स्टाइल्स ने सीना को AA लगाया लेकिन सफलता नहीं मिली. सीना ने अंडरटेकर का चोकस्लैम भी एजे को दिया. जॉन ने एक बार फिर रिंग में तगड़ा एक्शन दिखाकर सभी को खुश किया. स्टाइल्स ने सीना के ऊपर स्वीट चिन म्यूजिक मूव लगाया. हालांकि, सीना ने किकआउट कर दिया. अंत में सीना ने स्टाइल्स को टेकर का पाइलड्राइवर मूव लगाया और इसके बाद AA लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की. मैच के बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया.
This match is INSANE!! 🤯 pic.twitter.com/CROVxQSXyg
— WWE (@WWE) October 11, 2025
WHAT. A. MATCH. 👏 pic.twitter.com/AWV70lFVbw
— WWE (@WWE) October 11, 2025
रिया रिप्ली, इयो स्काई vs ओस्का, कायरी सेन
मुकाबले में रिया रिप्ली और इयो स्काई को फैंस का जबरदस्त समर्थन किया. चारों स्टार्स ने तगड़े मूव्स लगाए. शुरुआत में रिप्ली और स्काई का दबदबा रहा. सेन ने वापसी कर मैच में बढ़त बनाई. इयो और ओस्का की भिड़ंत देखकर भी सभी खुश हो गए थे. मैच में एक वक्त तो लगा कि किसी की भी जीत हो सकती है. सेन और ओस्का ने इयो को खूब निशाना बनाया. वह रिया को टैग नहीं दे पाईं. बड़ी मुश्किल से जब रिप्ली को टैग मिला तो फिर उन्होंने बवाल मचा दिया. रिप्ली और स्काई की केमिस्ट्री भी शानदार देखने को मिली. मैच के अंत में रिप्ली ने अपना जोश दिखाया और सेन को बिग बूट लगाकर धराशाई किया. रिप्ली ने सेन को रिप्टाइड भी दिया. इसके बाद उन्होंने मुकाबला फिनिश करने के लिए स्काई को टैग दिया. स्काई ने सेन को मूनसॉल्ट लगाकर पिन किया और जीत दर्ज की.
RHIYO is putting on a show! 👏 pic.twitter.com/MS7fvlUiIc
— WWE (@WWE) October 11, 2025
HUGE WIN for RHIYO! 🙌
— WWE (@WWE) October 11, 2025
Watch live on the ESPN app: https://t.co/jKAIj8o5n1 pic.twitter.com/XZOEjU6GaG
मेन इवेंट
मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस और अनडिस्प्यूटेड चैंपियन कोडी रोड्स के बीच मेंस क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ. शुरुआत में रॉलिंस डरे हुए नज़र आए लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे कंट्रोल लिया. रॉलिंस ने कमेंटेटर्स से भी पंगा लिया. दोनों ने अपने मूव्स भी लगाए. कोडी ने मैच में जोश नहीं खोया और काफी सही तरीके से रॉलिंस को काउंटर किया. दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे को बहुत बार पिन भी किया लेकिन सफलता नहीं मिली. रॉलिंस ने पैडिग्री और स्टॉम्प लगाकर पिन किया लेकिन कोडी ने किकआउट कर लिया. मुकाबले में दोनों ने अपनी सारी हदें पार कीं. कोई भी हार मानने को तैयार नहीं हुआ. कोडी ने क्रॉस रोड्स और कोडी कटर लगाया, रॉलिंस ने हार नहीं मानी.
सैथ रॉलिंस ने मैच के अंतिम पलों में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने कोडी रोड्स को नीचे गिराने का कोई मौका नहीं छोड़ा. कोडी ने भी टॉप रोप से क्रॉस रोड्स लगाकर जीतने की कोशिश की लेकिन कुछ नहीं हो पाया. रॉलिंस ने लगातार किकआउट किया. सैथ ने अंत में गजब की चाल चली. उन्होंने कोडी के ऊपर अपनी घड़ी से हमला किया. इसके बाद टॉप रोप से कोडी को स्टॉम्प लगाकर पिन किया और बड़ी जीत दर्ज की. रॉलिंस अब नए क्राउन ज्वेल चैंपियन बन गए हैं. ट्रिपल एच ने रिंग में आकर रॉलिंस को सम्मानित किया.
DOWN GOES RHODES! 👊 pic.twitter.com/zBPVnm25kc
— WWE (@WWE) October 11, 2025
HE DID IT
— FADE (@FadeAwayMedia) October 11, 2025
HE DID IT
SETH ROLLINS HAS FINALLY DEFEATED CODY RHODES#WWECrownJewel
pic.twitter.com/pfPAA6sAHI
ये भी पढ़ें:-WWE Crown Jewel में 32 साल के रेसलर ने चैंपियन बनकर रचा इतिहास, फेमस स्टार को 2025 में मिली पहली हार