WWE: WWE में इस समय Evolution 2025 की जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं. लगातार कंपनी द्वारा बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. आगामी 13 जुलाई को इस विमेंस प्रोफेशनल रेसलिंग प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन होगा. इसमें Raw, SmackDown और NXT रोस्टर की विमेंस स्टार्स हिस्सा लेंगी.
WWE ने इवेंट के लिए कुछ बड़े मैचों का ऐलान पहले ही कर दिया था. शो में कुछ चैंपियनशिप भी डिफेंड की जाएंगी. इसके अलावा विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए होने वाले बैटल रॉयल मैच पर भी सभी की नजरें रहेंगी. SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में कंपनी ने दो और बड़े मैच Evolution के लिए बुक कर दिए हैं.
ट्रिश स्ट्रेटस का दिखेगा जलवा
ट्रिश स्ट्रेटस ने Elimination Chamber 2025 में टिफनी स्ट्रेटन के साथ मिलकर कैंडिस लेरे और नाया जैक्स को हराया था. इसके बाद से वह एक्शन में नजर नहीं आईं. SmackDown के एपिसोड में टिफनी का सैगमेंट हुआ. उन्होंने अपना प्रतिद्वंदी चुनने की बात कही. वहां पर जेड कार्गिल ने भी दखलअंदाजी की. टिफनी ने इसके बाद कहा कि वह Evolution में विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करेंगी. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी के तौर पर हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस का नाम लिया. स्ट्रेटस ने शानदार अंदाज में एंट्री की की. उन्होंने टिफनी की चुनौती को स्वीकार कर चैंपियन बनने का दावा किया
टिफनी स्ट्रेटन को इस बार कड़ी चुनौती मिलने की पूरी उम्मीद है. स्ट्रेटस का रेसलिंग जगत में बहुत बड़ा नाम है. उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है. टिफनी की हर चाल का वह अच्छे से जवाब दे सकती हैं. अब देखना होगा कि स्ट्रेटस चैंपियनशिप हासिल करने में कामयाब रहती हैं या नहीं.
OFFICIAL: Tiffany Stratton v Trish Stratus for the Women’s Championship at ‘EVOLUTION 2’ next Sunday. pic.twitter.com/T3IVdwNojk
— Wrestle Ops (@WrestleOps) July 5, 2025
जेड कार्गिल का भी होगा मैच
जेड कार्गिल और नेओमी की राइवलरी लंबे समय से चल रही है. नेओमी ने हाल ही में विमेंस मनी इन द बैंक ब्रीफकेस हासिल किया. तब से उनका कद और ऊंचा हो गया है. कार्गिल ने भी एक लंबी छलांग लगा ली है. उन्होंने कुछ दिन पहले क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का फाइनल अपने नाम किया. शर्त के मुताबिक उन्हें SummerSlam 2025 में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच भी मिल गया है.
SmackDown के एपिसोड में बैकस्टेज कार्गिल के ऊपर नेओमी ने खतरनाक हमला कर दिया था. कार्गिल इसके बाद उठ नहीं पाईं. उन्हें चेक करने के लिए निक एल्डिस आए. जेड ने एल्डिस से नेओमी के खिलाफ मैच की मांग की. उन्होंने दोनों के बीच Evolution में मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया.
OFFICIAL: Jade Cargill v Naomi is set for ‘EVOLUTION 2’ next Sunday. pic.twitter.com/8Rsiw590xY
— Wrestle Ops (@WrestleOps) July 5, 2025