WWE: WWE की दुनिया में जॉन सीना का बहुत बड़ा नाम है. हॉलीवुड में भी वह अपना जलवा दिखा रहे हैं. हाल ही में लंदन में सीना की फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट की विशेष स्क्रीनिंग हुई थी, जिसमें उनकी पत्नी शे शारियटज़देह भी मौजूद थीं. सीना और शारियटज़देह की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं. खासतौर पर शारियटज़देह को बहुत पसंद किया गया. कई लोग उनके बारे में नहीं जानते होंगे कि वह कौन हैं? यहां हम आपको शारियटज़देह और दिग्गज के साथ उनके रिलेशन के बारे में जानकारी देंगे.
कब हुई थी जॉन सीना और शे शारियटज़देह की शादी?
शे शारियटज़देह और जॉन सीना की शादी 12 अक्टूबर, 2020 को हुई थी. इसके कुछ साल पहले निकी बैला के साथ सीना रिलेशन में थे. सीना और शे की शादी टैम्पा, फ्लोरिडा में हुई. बाद में इस कपल ने जुलाई, 2022 में वैंकूवर, कनाडा में अपना दूसरा वेडिंग सेलिब्रेशन किया था. दोनों के बीच प्यार की शुरुआत 2019 में हुई थी जब वह पहली बार कनाडा में मिले थे. उस दौरान वहां पर सीना प्लेइंग विद द फायर मूवी की शूटिंग कर रहे थे.
John Cena and his leading lady, wife Shay Shariatzadeh, share a kiss at the NYC premiere of #HeadsOtState! 😘 pic.twitter.com/6npuCnpnje
— ExtraTV (@extratv) June 24, 2025
---विज्ञापन---
इंजीनियर हैं शे शारियटज़देह
शे शारियटज़देह वैंकूवर में रहती हैं लेकिन उनका जन्म ईरान में हुआ था. शे ने 2019 में कनाडा में एक एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर कंपनी में प्रोडेक्ट मैनेजर के रूप में अपनी नौकरी शुरू की थी. इससे पहले उन्होंने Motorola Solutions में काम करते हुए थर्मल कैमरों और वीडियो इंटरकॉम सिस्टम पर रिसर्च किया. उन्होंने 2008 से 2013 तक ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की. वहां से शे ने इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री हासिल की.
JOHN CENA WAS ABOUT TO GIVE HIS WIFE THE AA BACKSTAGE AT #RawOnNetflix
😂😂😂😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/JlyS3OhLD8
— FADE (@FadeAwayMedia) January 13, 2025
जॉन सीना ने सुनाई थी मुलाकात की कहानी
जॉन सीना ने पहली बार शे शारियटज़देह को तब देखा जब वह वैंकूवर में एक होटल में दोस्तों के साथ डिनर पर गई थीं. 2024 में सीना The Howard Stern शो में आए थे. वहां पर उन्होंने शे के साथ मुलाकात की कहानी शेयर की थी. सीना ने कहा था कि वह सुपर बाउल देखने के लिए वहां गए थे और शे की एक दोस्त ने उनसे एक फोटो के लिए कहा था. सीना ने बताया कि इसके बाद शे भी वहां पर आईं और तब दोनों ने पहली बार एक-दूसरे को देखा. सीना और शे रेड कार्पेट पर पहली बार अक्टूबर, 2019 में प्लेइंग विद द फायर के प्रीमियर के दौरान आए थे. शारियटज़देह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहींं हैं. वह अपना लो-प्रोफाइल रखती हैं. सीना के साथ ही उनकी कई बार तस्वीरें सामने आती हैं. वैसे देखा जाए तो शे खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड और हॉलीवुड की एक्टर्स को पीछे छोड़ती हैं.
John Cena almost missed the chance to meet his wife from being shy to approach her at a restaurant ❤️ pic.twitter.com/84j7hRkSE9
— WrestlingWorldCC (@WrestlingWCC) February 23, 2024
ये भी पढ़ें:-WWE का आगामी बड़ा इवेंट साबित होगा फिसड्डी!, Triple H पकड़ेंगे माथा, सामने आई बुरी खबर