The Rock vs Roman Reigns: WWE फैंस कई सालों से जॉन सीना और द रॉक के बीच ड्रीम मैच का इंतजार कर रहे हैं. पिछले साल WrestleMania में यह मुकाबला होने वाला था लेकिन फैंस की कोडी रोड्स के लिए पॉजिटिव प्रतिक्रियाओं के कारण प्लान में बदलाव करना पड़ा. रॉक अभी WWE में एक्टिव हैं. बीच-बीच में वह रिंग में आते रहते हैं. अंतिम बार Elimination Chamber 2025 में उनका जलवा देखने को मिला था. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि रेंस और द ग्रेट वन का मैच होगा या नहीं. अब एक रिपोर्ट में इसे लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है.
WWE में कब होगा रोमन रेंस और द रॉक का मैच?
Wrestling Observer Newsletter के अनुसार द रॉक कथित तौर पर WWE WrestleMania 43 में परफॉर्म करने के लिए एक डील पर सहमत होने के करीब हैं. आप सभी जानते हैं कि रॉक हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहे हैं. अगर वह मैच के लिए सहमत हो जाते हैं तो आसानी से लाइम लाइट में आ जाएंगे. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 2027 में होने वाले मेगा शो में प्रदर्शन के लिए रॉक को मिलने वाला वेतन खेल के इतिहास में सबसे अधिक होगा.
यह भी बताया गया है कि द रॉक का सामना WWE WrestleMania 43 में रोमन रेंस के साथ हो सकता है. रॉक का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ होने की चर्चा भी है. WWE ने ऑफिशियल ऐलान कर दिया है कि 2027 में WrestleMania 43 का आयोजन सऊदी अरब में होगा. पहली बार यूएस के बाहर मेगा इवेंट होने जा रहा है. वहां पर अगर रेंस और रॉक का मुकाबला होता है तो फिर कंपनी को जबरदस्त फायदा होगा. बिजनेस के लिहाज से भी इस मुकाबले को बुक किया जा सकता है.
WWE Elimination Chamber 2025 में द रॉक ने मचाया बवाल
Elimination Chamber 2025 में द रॉक ने कोडी रोड्स से उनकी आत्मा की मांग की थी. रॉक ने कहा कि अगर कोडी ऐसा करते हैं तो उनके सपने पूरे हो जाएंगे. कोडी ने सभी के सामने रॉक की डील को मना कर दिया. उस दौरान वहां पर जॉन सीना भी मौजूद थे. कोडी को रॉक के बात पर सहमति ना जताने का नुकसान भी हुआ. द ग्रेट वन के इशारे पर सीना ने कोडी के ऊपर हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया था.
ये भी पढ़ें:-Brock Lesnar vs John Cena मैच को लेकर बड़ा ऐलान, जानिए WWE Wrestlepalooza 2025 में कब होगी टक्कर?