Triple H: WWE WrestleMania 42 के आयोजन में अभी बहुत वक्त है. कंपनी ने अभी से इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. हाल ही में ऑफिशियल पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस, सीएम पंक और कोडी रोड्स जैसे दिग्गज शामिल थे. वहां से यह भी क्लियर हो गया था कि लैसनर भी मेगा इवेंट का हिस्सा बनेंगे. अब चीजों को और आगे बढ़ाया जा रहा है. ट्रिपल एच ने शो के ऑफिशियल थीम सॉन्ग को लेकर ब्लॉकबस्टर ऐलान कर दिया है.
WWE WrestleMania 42 को लेकर ट्रिपल एच ने क्या कहा?
WrestleMania 42 का आयोजन 18 और 19 अप्रैल, 2026 के नवादा के पैराडाइज स्थित एलीगेंट स्टेडियम में होने वाला है. साल 2020 से यह इवेंट दो दिन का कर दिया गया है. अगामी मेगा इवेंट 42वां संस्करण होगा. इसमें Raw और SmackDown ब्रांड के रेसलर्स अपना जलवा दिखाएंगे. WWE के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच ने ऐलान किया है कि एरो स्मिथ और यंग ब्लड का सॉन्ग बैक इन द सैडल (2025 मिक्स) WrestleMania 42 का ऑफिशियल थीम सॉन्ग है.
ट्रिपल एच ने सोशल मीडिया पर कहा,”दो चीजें जो हमेशा से मेरी लाइफ और करियर का हिस्सा रही हैं, वह है रॉक म्यूजिक और रेसलिगं. अलग-अलग पीढ़ियों के इन दिग्गजों को इतने बड़े पैमाने पर एक साथ देखना शानदार है. यह सहयोग सिर्फ तब और अब के बारे में बिल्कुल भी नहीं है. यह म्यूजिक की दिशा तय करने वाला है. एरो स्मिथ और यंग ब्लड को सबसे बड़े स्टेज पर म्यूजिक देने का सौभाग्य मिला है. इनका वन मोर टाइम रिलीज हो गया है और आपको सभी जगह मिल जाएगा”.
Two things that have always been a part of my life and career are rock music and wrestling. Incredible to see these icons from different generations come together in a massive way.
This collaboration isn’t just about the then and now… it’s charting a course for the future of a… pic.twitter.com/Op9FVlfTQx---विज्ञापन---— Triple H (@TripleH) November 26, 2025
WWE में चल रही हैं Survivor Series की तैयारियां
Survivor Series का आयोजन 29 नवंबर (भारत में 30 नवंबर) को होने वाला है. फैंस इसे लेकर खूब उत्साहित हैं. कंपनी ने चार बड़े मैचों का ऐलान किया है. मेंस वॉरगेम्स में रोमन रेंस की टीम (कोडी रोड्स, सीएम पंक और द उसोज) की टक्कर द विज़न ग्रुप (ब्रॉक लैसनर, लोगन पॉल, ड्रू मैकइंटायर, ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर) से होगी. विमेंस वॉरगेम्स मैच में एजे ली की टीम और बैकी लिंच की टीम आमने-सामने है. जॉन सीना अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करेंगे. सीना अंतिम बार इस पीएलई में नज़र आने वाले हैं. इसके अलावा स्टेफनी वकेर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को निकी बैला के खिलाफ दांव पर लगाएंगी.
ये भी पढ़ें:-WWE में John Cena की एक्स गर्लफ्रेंड दोस्त को धोखा देकर क्यों बनीं विलेन? खुद किया बड़ा खुलासा










