Triple H & Randy Orton: WWE में दिग्गज रैंडी ऑर्टन का नाम बहुत बड़ा है. 2002 के बाद से लगातार वह कंपनी में काम कर रहे हैं. उनके कई पुराने साथियों ने रिटायरमेंट ले लिया है. ऑर्टन अभी भी रोस्टर में सबसे पुराने एक्टिव रेसलर के रूप में मौजूद हैं. पिछले कुछ महीनों से फैंस की मांग ऑर्टन को आगे बढ़ाने की है. उनके हील टर्न का इंतजार सभी कर रहे हैं. अब तो ऑर्टन की बुकिंग विवादों के घेरे में आ गई है. ट्रिपल एच को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. पिछले चार लगातार बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में उनका मैच नहीं हुआ है. कहीं ना कहीं यह चिंता का विषय है. आगे भी ऐसा ही हाल रहा तो उनका ऐतिहासिक करियर बर्बाद हो सकता है.
WWE में रैंडी ऑर्टन की खराब बुकिंग
SummerSlam 2025 का आयोजन अगस्त में हुआ था. वहां पर ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉल ने रैंडी ऑर्टन और जेली रोल को नाइट-1 में हराया था. इसके बाद से WWE के चार बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट Clash in Paris, Wrestlepalooza, Crown Jewel और Survivor Series हो चुके हैं. किसी भी इवेंट में ऑर्टन को शामिल नहीं किया गया. ऐसा लगता है कि ट्रिपल एच और क्रिएटिव टीम के पास उनके लिए कोई कहानी नहीं है. फैंस पिछले साल रेसलमेनिया 40 के बाद से ऑर्टन और कोडी रोड्स की राइवलरी का इंतजार कर रहे हैं. ऑर्टन ने बीच में कई बार अपना हील टर्न भी टीज किया. किसी को समझ नहीं आ रहा है कि द गेम के दिमाग में ऑर्टन के लिए क्या चल रहा है. WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Royal Rumbl 2026 होगा. देखना होगा कि इसमें ऑर्टन का जलवा दिखेगा या नहीं.
Randy Orton now has missed 4th PLE in a row
— Chris ⚡ (@IconicChriss) December 3, 2025
• Clash in Paris
• WrestlePalooza
• Crown Jewel, Perth
• And now Survivor Series WarGames 💔 pic.twitter.com/tx8Q5BYPwt
ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जो WWE के अगले Brock Lesnar बन सकते हैं
WWE रिंग में रैंडी ऑर्टन अंतिम बार कब दिखे थे?
रैंडी ऑर्टन ने WWE में अपना अंतिम मैच 3 अक्टूबर 2025 को हुए SmackDown के एपिसोड में लड़ा था. वहां पर ऑर्टन और कोडी रोड्स का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ था. इस मैच में सैथ रॉलिंस ने दखलअंदाजी कर ऑर्टन को स्टॉम्प लगा दिया था. रॉलिंस द्वारा की गई चीटिंग को रेफरी नहीं देख पाए थे. इसका पूरा फायदा रीड ने उठाया. उन्होंने ऑर्टन को सुनामी मूव लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की. इसके बाद से ऑर्टन WWE टीवी से गायब चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-John Cena के पिता ने WWE की बड़ी योजना का किया विरोध, कंपनी से बेटे के अंतिम मैच को लेकर की अपील










