---विज्ञापन---

WWE

WWE SummerSlam 2025 में John Cena के टाइटल मैच का ऑफिशियल ऐलान, Triple H ने भरी हुंकार

SummerSlam 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट की उल्टी गिनती अब शुरू हो गई है. फैंस के बीच भी उत्साह बढ़ गया है. ट्रिपल एच ने भी एक धमाकेदार खबर सभी को सोशल मीडिया के जरिए दे दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Updated: Jul 5, 2025 08:31

WWE: WWE SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. पहली बार यह शो दो दिन का होने जा रहा है. WWE अभी से इसकी तैयारी में जुट गया है. कंपनी के क्रिएटिव हेड और दिग्गज ट्रिपल एच ने भी अब एक बड़ा ऐलान अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को लेकर कर दिया है, जिसके बारे में जानकर सभी को खुशी होगी.

WWE SmackDown के दौरान हुई बड़ी घोषणा

हाल ही में हुए Night of Champions में कोडी रोड्स ने रैंडी ऑर्टन को हराकर किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीता था. शर्त के मुताबिक उन्हें SummerSlam 2025 में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच भी मिला. SmackDown की शुरुआत इस हफ्ते कोडी रोड्स ने की. उन्होंने कहा कि वह समर की सबसे बड़ी पार्टी में जॉन सीना और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के पीछे जाने वाले हैं.

---विज्ञापन---

ट्रिपल एच ने इसके बाद ज्यादा देरी ना करते हुए तुरंत ही जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर कंफर्म किया कि यह बड़ा मुकाबला दो WrestleMania दुश्मनों के बीच होगा. कोडी अब चैंपियनशिप के लिए दूसरी बार दिग्गज सीना का सामना करेंगे.

WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को मिली थी हार

पिछले साल WrestleMania में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की थी. कुछ महीने पहले WrestleMania 41 में जॉन सीना ने कोडी के टाइटल रन का अंत किया था. रोड्स 378 दिनों तक चैंपियन रहे थे. सीना ने अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचा था. सीना चैंपियन बनने के बाद से रैंडी ऑर्टन, आर-ट्रुथ और सीएम पंक को हरा चुके हैं. अब उनके पास कोडी की चुनौती आ गई है.

कोडी रोड्स के पास एक बार फिर अपना टाइटल वापस लेने का मौका आ गया है. वैसे सीना का इस समय रिटायरमेंट टूर चल रहा है. दिसंबर में वह अपना अंतिम मैच लड़ेंगे. इस लिहाज से देखा जाए तो उनका लंबे समय तक चैंपियन बने रहना काफी मुश्किल है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कोडी ही सीना के टाइटल रन का अंत करेंगे. SummerSlam 2025 में रोड्स यह बड़ा कारनामा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown रिजल्ट्स, 4 July, 2025: दिग्गजों की वापसी, नई ब्लडलाइन का कहर, Jacob Fatu पर घातक हमला

First published on: Jul 05, 2025 08:31 AM

WWE
संबंधित खबरें