Triple H: WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर बताया था कि वह यूट्यूब चैनल पर एक बड़ी घोषणा करने वाले हैं. सभी इस पल का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार द गेम ने कुछ दिग्गजों की मौजूदगी में WrestleMania को लेकर बड़ा ऐलान किया है. आपको बता दें पहली बार अब WWE का बड़ा शो अमेरिका से बाहर होने वाला है. यह बहुत ही बड़ा पल सभी के लिए है. हालांकि, इस बात से यूएस के फैंस खुश नहीं होंगे.
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने क्या कहा?
कुछ दिन पहले खबरें सामने आई थीं कि WrestleMania 41 का आयोजन पहली बार अमेरिका और कनाडा के बाहर होने जा रहा है. अब यह चीज ऑफिशियल हो गया है. 12 सितंबर को WWE के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच और सऊदी अरब के जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन तुर्की अललशिख के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जहां उन्होंने इसकी ऑफिशियल घोषणा की.
ट्रिपल एच ने कहा,”यह एक बड़ा दिन है. 1985 से WrestleMania खेल और मनोरंजन के टॉप पर रहा है. यह दुनिया की अब तक की सबसे महान खेल फ्रेंचाइजी में से एक है. आज हम यहां इस बारे में बात करने के लिए साथ आए हैं कि WrestleMania की विरासत के लिए आगे क्या है. इसकी घोषणा के लिए मैं तुर्की अललशिख को बुलाना चाहता हूं. सऊदी के साथ हुई डील में हमने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. पहली बार WrestleMania अमेरिका और कनाडा के बाहर आयोजित किया जाएगा. 2027 में, हमें यह ऐलान करेत हुए गर्व हो रहा है कि WrestleMania 43 रियाद सीजन के रूप में सऊदी में आयोजित किया जाएगा”.
सुपरस्टार्स की मौजूदगी में किया गया ऐलान
आपको बता दें 2026 का रॉयल रंबल भी सऊदी अरब में होने वाला है. अब WrestleMania 43 भी वहां पर आयोजित किया जाएगा. आप सोच सकते हैं कि सऊदी ने कितना पैसा कंपनी को दिया होगा. कहीं ना कहीं अरबों की डील इनके बीच हुई होगी. खैर WrestleMania 43 को लेकर घोषणा लास वेगास में हुई. वहां पर ट्रिपल एच के अलावा द अंडरटेकर, शॉन माइकल्स, शार्लेट फ्लेयर, बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन, स्टेफनी वकेर, लोगन पॉल और सैथ रॉलिंस मौजूद थे.
WWE is getting paid a “mind blowing” amount of money to hold WrestleMania in Saudi Arabia in 2027.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) September 12, 2025
(via PWlnsider) pic.twitter.com/LE6Nr8gsMj
ये भी पढ़ें:-‘भारत का मैच John Cena से होगा’- पंजाब किंग्स के Asia Cup 2025 पोस्ट से पाकिस्तानी झंडा हटाने पर फैन ने लिए मजे