---विज्ञापन---

WWE

WWE की हॉट महिला रेसलर ने रचा इतिहास, बतौर चैंपियन गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल कर बनाया नया रिकॉर्ड

WWE में बतौर विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रेटन ने अभी तक बहुत बढ़िया काम किया है. अब उन्होंने अपने करियर में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Sep 12, 2025 10:32
टिफनी स्ट्रेटन

Tiffany Stratton: 26 साल की मौजूदा WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रेटन के लिए यह साल अभी तक शानदार रहा है. साल की शुरुआत में उन्होंने नाया जैक्स के ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन किया और टाइटल अपने नाम किया. अपने करियर में मेन रोस्टर में उन्होंने पहली बार वर्ल्ड टाइटल प्राप्त किया. अपनी खूबसूरती और इन-रिंग एक्शन से अभी तक उन्होंने खूब वाहवाही लूटी है. स्ट्रेटन अब बतौर चैंपियन कई रिकॉर्ड अपने नाम करती जा रही हैं. उन्होंने एक खास उपलब्धि इस बार हासिल की है.

WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रेटन का खास कारनामा

11 सितंबर को टिफनी स्ट्रेटन ने चैंपियन के रूप में 250 दिन पूरे कर लिए हैं, जिससे वह WWE में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली चैंपियन बन गई हैं. जून 2023 में Raw विमेंस चैंपियनशिप से टाइटल को रीब्रांड किया गया था. इसके बाद टिफनी ने यह रिकॉर्ड कायम किया है. उन्होंने इस उपलब्धि के साथ इयो स्काई के 246 दिनों के टाइटल रन को पीछे छोड़ दिया है. स्काई के टाइटल रन का अंत रेसलमेनिया 40 में हुआ था.

---विज्ञापन---

विमेंस टाइटल पर सबसे ज्यादा दिनों तक राज करने के मामले में टिफनी अब तीसरे नंबर पर आ गई हैं. उनसे पहले बियांका ब्लेयर 420 दिन और बैकी लिंच 373 दिन का नंबर आता है. वैसे आपने देखा होगा कि WWE में लगातार टाइटल में बदलाव हो रहे हैं. फैंस को नए चैंपियन देखने को मिल रहे हैं. कंपनी ने टिफनी के ऊपर अभी भी भरोसा जताया है. यह कहीं ना कहीं अच्छी बात है. आने वाले समय में टिफनी कुछ और रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकती हैं.

टिफनी स्ट्रेटन के होंगे बडे मैच

SmackDown का आगामी एपिसोड बहुत ही जबरदस्त होने वाला है. वहां पर टिफनी स्ट्रेटन अपनी विमेंस चैंपियनशिप को जेड कार्गिल के खिलाफ डिफेंड करेंगी. दोनों के बीच SummerSlam 2025 में भी मैच हुआ था. वहां पर टिफनी ने शानदार मुकाबले में कार्गिल को हराकर टाइटचल रिटेन किया था. आगामी 16 सितंबर को NXT Homecoming का आयोजन होने वाला है. वहां पर टिफनी, रिया रिप्ली और स्टेफनी वकेर का मुकाबला जेसी जेने, फालोन हेनले और जैजमिन निक्स के साथ होने वाला है. इस मुकाबले के धमाकेदार होने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:-WWE में आएगा 5 फुट 6 इंच के दिग्गज का तूफान, विरोधियों पर मंडराया खतरा, रिपोर्ट में सामने आई खुशखबरी

First published on: Sep 12, 2025 10:32 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.