---विज्ञापन---

WWE

WWE से दूर होकर भी अरबों रुपए कमा रहे हैं The Rock, दो साल की कमाई जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

WWE और हॉलीवुड में द रॉक का बहुत बड़ा नाम है. WWE में वो कई महीनों से एक्टिव नहीं हैं. इसके बाद बावजूद उनकी कमाई में गिरावट देखने को नहीं मिली है. अब उनकी तगड़ी कमाई का खुलासा हो गया है.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 22, 2025 10:34
WWE दिग्गज द रॉक की कमाई
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

The Rock: WWE की दुनिया में द रॉक का बहुत बड़ा नाम है. हमेशा उन्होंने अपने एक्शन से सभी का दिल जीता. हॉलीवुड में भी वो धमाल चुके हैं. रॉक अब WWE में कम नज़र आते हैं, लेकिन TKO (WWE की मूल कंपनी) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में वो शामिल हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने कंपनी में अपने द फाइनल बॉस कैरेक्टर से सभी का दिल जीता. रॉक मौजूदा समय में खूब पैसा कमा रहे हैं. WWE से उन्हें तगड़ा पैसा मिलता है. उनका आय का खुलासा हो गया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरानी में पड़ सकते हैं.

द रॉक की कितनी है कमाई?

दो साल पहले TKO के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में द रॉक शामिल हुए थे. इसके बाद से रॉक अभी तक 80 मिलियन डॉलर (करीब 7 अरब) कमा चुके हैं. प्रति वर्ष उनकी 40 मिलियन डॉलर की कमाई है. Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है. सबसे बड़ी बात है कि इसमें उनकी मर्चेंडाइज से होने वाली कमाई शामिल नहीं है. रॉक का औरा आप समझ सकते हैं कि कितना बड़ा है. WWE में एक्टिव ना होने के बावजूद वो कमाई के मामले में सबसे आगे हैं. रॉक हॉलीवुड में पूरी तरह से एक्टिव हैं. फिल्मों से भी उनकी कमाई जबरदस्त होती है. हॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर्स की लिस्ट में उनका नाम हमेशा पहले स्थान पर होता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE ने 2025 के 25 सबसे यादगार पलों की लिस्ट की जारी, जानिए किसे मिला पहला स्थान

---विज्ञापन---

WWE में अंतिम बार कब दिखे थे द रॉक?

Elimination Chamber 2025 में द रॉक अंतिम बार WWE टीवी पर दिखे थे. रॉक के इशारे पर कोडी रोड्स के ऊपर जॉन सीना ने हील टर्न लिया था. ये सभी के लिए बहुत बड़ा पल था. दरअसल कोडी ने रॉक के आत्मा सौंपने वाले ऑफर को ठुकरा दिया था. इसके बाद रॉक ने अपनी ताकत दिखाई. हैरान करने वाली बात है कि कोडी और सीना की स्टोरी में इसके बाद रॉक शामिल नहीं रहे. इस बात से फैंस काफी नाराज हैं. अब देखना होगा कि WWE रिंग में द रॉक की वापसी कब होगी.

ये भी पढ़ें:-WWE में Triple H ने 24 साल पुरानी परंपरा का किया अंत, बड़े मैच का आयोजन नहीं कर फैंस का तोड़ा दिल

First published on: Dec 22, 2025 10:29 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.