---विज्ञापन---

WWE

WWE में फेमस टैग टीम का दुखद अंत, 31 साल के रेसलर को दिग्गज ने धोखा देकर किया चारों खाने चित

WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते धमाकेदार रहा. फैंस को नई चीजें देखने को मिलीं. एक दिग्गज ने अपने दोस्त को धोखा देकर उसके ऊपर अटैक भी कर दिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Oct 4, 2025 10:04
WWE

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड जबरदस्त रहा. शो में एक बड़ी चीज देखने को मिली. द मिज़ और कार्मेलो हेज़ की फेमस टैग टीम जोड़ी टूट गई है. मिज़ ने कार्मेलो को बड़ा धोखा देकर उन्हें धराशाई कर दिया. ऐसा लगता है कि अब इन दोनों की आगे राइवलरी देखने को मिलेगी. इनके अलग होने के संकेत पिछले कुछ हफ्तों से मिल रहे हैं. फैंस खास पल का इंतजार भी कर रहे थे, जो इस हफ्ते हो गया.

द मिज़ ने अपने साथी पर किया अटैक

इस साल की शुरुआत में द मिज़ और कार्मेलो हेज़ ने मेलो टोंट मिज नाम से एक टैग टीम बनाई. दोनों को साथ देखकर फैंस को भी अच्छा लगा. हालांकि, बीच-बीच में इनके बीच मतभेद भी जारी रहे. पिछले कुछ हफ्तों में इनके बीच तनाव बढ़ता रहा. पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में हुए मैच में हेज ने मिज़ की मदद नहीं की.

---विज्ञापन---

SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में दोनों के बीच बैकस्टेज बात की. मिज़ ने कार्मेलो से उनकी हरकतों के बारे में पूछा. हेज़ ने कहा कि उन्हें कुछ भी समझाने की जरूरत नहीं है. हेज़ ने साफ कह दिया कि उनकी पार्टनरशिप खत्म हो गई है.शो में सैमी ज़ेन ने एक बार फिर यूएस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज दिया. कार्मेलो उनसे लड़ने के लिए बाहर आए. 31 साल के हेज ने कहा कि अब उन्हें रोकने वाला कोई नहीं. इसके बाद अचानक पीछे से मिज़ ने आकर हेज को स्किल क्रसिंग फीनाले मूव लगाकर धराशाई कर दिया.

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स, 3 अक्टूबर, 2025: Randy Orton-Cody Rhodes की करारी हार, फेमस स्टार के साथ हुआ विश्वासघात

द मिज़ और कार्मेलो हेज़ का हो सकता है मुकाबला

आप सभी जानते हैं कि द मिज़ अपने फेमस कारनामों के लिए काफी जाने जाते हैं. इस बार भी उन्होंने अपने एक्शन से सभी को चौंका दिया है. अब उनकी हेज़ के साथ तगड़ी राइवलरी देखने को मिलेगी. बहुत जल्द दोनों के बीच बड़े मैच का ऑफिशियल ऐलान भी किया जा सकता है. मिज़ कई सालों से रिंग में एक्शन दिखा रहे हैं. उनसे निपट पाना कार्मेलो के लिए काफी मुश्किल काम होगा.

ये भी पढ़ें:- WWE रिंग में Roman Reigns की अगली एंट्री का हुआ ऐलान, ड्रीम मैच के लिए भर सकते हैं हुंकार

First published on: Oct 04, 2025 10:04 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.