---विज्ञापन---

WWE

The Great Khali बर्थडे: बॉडीगार्ड की नौकरी से WWE का सफर, जानिए भारतीय दिग्गज की दिलचस्प कहानी

WWE की दुनिया में भारतीय स्टार द ग्रेट खली का बहुत बड़ा नाम है. उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी. कई मुसीबतों से उन्हें जूझना पड़ा था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 27, 2025 16:40
द ग्रेट खली

The Great Khali: WWE हॉल ऑफ फेमर एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई. बहुत ही सामान्य परिवार से आने वाले खली ने दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी WWE में भारत का तिरंगा लहराया. खली ने अपने जज्बे और परिश्रम से खुद को कामयाब बनाया. आज भारत में रेसलिंग उनकी वजह से प्रसिद्ध है. हर कोई अब उनकी तरह नाम कमाना चाहता है.

भारतीय दिग्गज का जन्म 27 अगस्त, 1972 को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के धीरैना गाँव में हुआ था. आज खली 53 साल के हो गए हैं. WWE से खली ने नाम, शोहरत और अच्छा पैसा हासिल किया. हालांकि, उनका रास्ता आसान नहीं रहा. बहुत कम लोगों को पता होगा कि WWE में आने से पहले खली क्या काम करते थे.

---विज्ञापन---

द ग्रेट खली को हाइट का मिला फायदा

आपको बता दें द ग्रेट खली का असली नाम दलीप सिंह राणा है. उनकी हाइट 7 फुट 1 इंच है. खली आज करोड़ों के मालिक हैं लेकिन उनकी राह बिल्कुल भी आसान नहीं रही. रेसलिंग में जलवा दिखाने से पहले उन्होंने कई नौकरियां कीं. पेट के खातिर उन्होंने अपने भाइयों के साथ मजदूरी की. इसके अलावा खली ने शिमला में एक बिजनेसमैन के लिए बॉडीगार्ड के रूप में काम किया. वह पंजाब स्टेट पुलिस में पुलिस अधिकारी भी रहे. इसके बाद ही उनकी किस्मत का ताला खुला. खली ने बॉडी बिल्डिंग में भी हाथ आजमाया था. इसका उन्हें रेसलिंग में काफी फायदा मिला.

WWE में द ग्रेट खली का करियर रहा जबरदस्त

द ग्रेट खली का WWE में साल 2006 से 2006 तक धमाकेदार करियर रहा. विंस मैकमैहन ने शुरुआत में ही उन्हें बड़ा पुश दे दिया था. डेब्यू के एक साल के अंदर उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी. WWE में वह पहले भारतीय मूल के वर्ल्ड चैंपियन बने. खली ने रेसलिंग की शुरुआत 2000 में ही कर दी थी. All Pro Wrestling (APW), World Championship Wrestling (WCW) और New Japan Pro-Wrestling (NJPW) में उन्होंने अपना जलवा दिखाया. खली की द अंडरटेकर और जॉन सीना जैसे दिग्गजों के साथ भी राइवलरी रही है. अंडरटेकर के ऊपर तो वह शानदार जीत हासिल कर चुके हैं. खली फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं. उन्होंने द लॉन्गेस्ट यार्ड और गेट स्मार्ट फिल्म में कमाल का काम किया था. इसकके अलावा 2011 में रियलिटी टेलीविजन शो बिग बॉस 4 के वह उपविजेता भी रह चुके हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE रिंग में 23 साल की महिला रेसलर से पिटे CM Punk, हजारों लोगों के सामने कटाई नाक

First published on: Aug 27, 2025 04:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.