---विज्ञापन---

WWE

Seth Rollins ने WWE में अपनी धमाकेदार वापसी की तारीख का किया ऐलान! कंधे की चोट से होना पड़ा था बाहर

पिछले महीने शोल्डर इंजरी के कारण सैथ रॉलिंस को WWE से बाहर होना पड़ा था. अब सभी जानना चाहते हैं कि उनका वापसी कब होगी. रॉलिंस ने खुद इसके बारे में बता दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Nov 27, 2025 09:55
सैथ रॉलिंस

Seth Rollins: WWE स्टार सैथ रॉलिंस इंजरी के कारण एक्शन से बाहर चल रहे हैं. Crown Jewel 2025 में रॉलिंस ने कोडी रोड्स के ऊपर बड़ी जीत हासिल की थी. इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में पॉल हेमन, ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने उनके ऊपर टर्न लिया. बाद में पता चला कि रॉलिंस को अपने शोल्डर की सर्जरी करानी है और इस वजह से ही वह टीवी से बाहर हुए हैं. रॉलिंस को इंजरी की वजह से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी छोड़नी पड़ी. खैर अब सैथ ने बताया है कि वह कब वापसी करेंगे.

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस का बड़ा बयान

हाल ही में Something Burning को सैथ रॉलिंस ने अपना इंटरव्यू दिया. वहां पर उन्होंने अपनी वापसी के समय के बारे में बताया. रॉलिंस कहा कि उनका अगला लक्ष्य रेसलमेनिया 42 है. रॉलिंस ने कहा,“करीब एक महीने बाद मेरा स्लिंग उतर जाएगा. हो सकता है कि इसके बाद मैं कुछ समय के लिए छुट्टी पर चला जाऊं. उसके बाद मुझे वापसी के लिए ट्रेनिंग करनी पड़ेगी. यह धीरे-धीरे होगा. मुझे भी ठीक से पता नहीं. मुझे लगता है कि 8 से 12 हफ्ते लगेंगे. मुझे खाने पर भी ध्यान देना होगा. शायद 12 हफ्ते. इसके बाद हम सीधे रेसलमेनिया सीजन में एंट्री कर जाएंगे. फरवरी के बाद मैं वापसी के बारे में सोच सकता हूं.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE स्टेज पर पीठ के बल बुरी तरह गिरे Brock Lesnar को लेकर Paul Heyman का आया रिएक्शन, वजह का किया खुलासा

WWE का नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन कौन बना?

इंजरी के कारण सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी. उन्होंने समरस्लैम 2025 में सीएम पंक के ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन किया था. 1 नवंबर को पंक और जे उसो के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था. वहां पर पंक ने टाइटल अपने नाम किया. कंपनी ने उनके ऊपर भरोसा जताकर तगड़ा पुश दिया है. अब ऐसा लगता है कि वह लंबे समय के लिए चैंपियन बने रहेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-‘Roman Reigns को मुझसे जलन है’- WWE हॉल ऑफ फेमर ने ट्राइबल चीफ को लेकर किया चौंकाने वाला दावा

First published on: Nov 27, 2025 09:55 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.