Seth Rollins: WWE Raw का लेटेस्ट एपिसोड बहुत ही शानदार रहा. सैथ रॉलिंस को लेकर बुरा अपडेट इस हफ्ते सामने आया. आपको बता दें रॉलिंस अब वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन नहीं रहे. एडम पीयर्स ने इस बात का ऐलान किया है. रॉलिंस की इंजरी की वजह से उनसे टाइटल छीन लिया गया. रॉलिंस ने समरस्लैम 2025 में टाइटल अपने नाम किया था. 79 दिन में ही उनका चैंपियनशिप रन खत्म हो गया है.
WWE स्टार सैथ रॉलिंस को लेकर बड़ी खबर
हाल ही में Crown Jewel इवेंट में सैथ रॉलिंस ने कोडी रोड्स को हराकर क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप अपने नाम की. इसके बाद Raw के एपिसोड में ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन ब्रेकर और पॉल हेमन ने रॉलिंस के ऊपर टर्न लिया. ब्रेकर ने हेमन को स्पीयर और रीड ने सुनामी मूव लगाया. बाद में बताया गया कि Crown Jewel में मैच के दौरान उनके शोल्डर में इंजरी आ गई थी और उन्हें सर्जरी करानी पड़ेगी. WWE ने उन्हें टीवी से बाहर करने के लिए बड़ा कदम उठाया.
Raw के लेटेस्ट एपिसोड में एडम पीयर्स ने रॉलिंस की स्थिति पर अपडेट दिया. बहुत जल्द ही द विज़न ने दखलअंदाजी की. पीयर्स ने बताया कि ब्रेकर और रीड की वजह से सैथ घायल हुए हैं और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी है. अब उन्हें रिंग से लंबे समय तक बाहर रहना पड़ेगा. पीयर्स ने ऐलान किया कि वह रॉलिंस से चैंपियनशिप छीन रहे हैं. उन्होंने इसके बाद बैटल रॉयल मैच की घोषणा की.
BREAKING NEWS: Seth Rollins has been stripped of the World Heavyweight Championship due to injury.
There will be a Battle Royal TONIGHT to determine who will face CM Punk for the title at Saturday Night's Main Event! 🏆 pic.twitter.com/mFy2dkE5gk---विज्ञापन---— WWE (@WWE) October 21, 2025
ये भी पढ़ें:- रेसलिंग जगत पर पसरा मातम, WWE दिग्गज का 58 साल की उम्र में निधन
WWE को जल्द मिलेगा नया चैंपियन
आगामी 1 नवंबर को Saturday Night’s Main Event का आयोजन होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. वहां पर सीएम पंक और जे उसो के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. पंक ने पिछले हफ्ते नंबर वन कंटेंडर्स मैच जीता था. वहीं उसो ने इस हफ्ते बैटल रॉयल मैच जीता. पंक और उसो के पास एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका आ गया है.
CM PUNK vs. JEY USO.
— WWE (@WWE) October 21, 2025
WORLD HEAVYWEIGHT CHAMPIONSHIP MATCH.
SATURDAY NIGHT'S MAIN EVENT.
🏆 WHO WILL BE THE NEXT WORLD HEAVYWEIGHT CHAMPION? pic.twitter.com/C7qZCRzjLJ