---विज्ञापन---

WWE

WWE में 39 साल के रेसलर की चमकी किस्मत, 5 महीने में ही मिल गया टाइटल मैच, सबसे बड़े हील की बादशाहत पर मंडराया खतरा

WWE Raw में अगले हफ्ते एक बड़ा मैच होने वाला है. कंपनी को नया चैंपियन मिल सकता है. जानिए किन दो स्टार्स की टक्कर रेड ब्रांड में होगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Sep 23, 2025 10:44
WWE Raw

WWE Raw: WWE WrestleMania 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में खूंखार रुसेव ने वापसी कर सभी को खुश कर दिया था. लगा था कि उन्हें तगड़ा पुश मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनका रन अभी तक फ्लैट रहा लेकिन अब उनकी किस्मत बदलती हुई दिख रही है. WWE ने उनके टाइटल मैच का ऐलान कर दिया है. कंपनी में वापस आने के बाद पांच महीने बाद ही उन्हें चैंपियनशिप मैच दे दिया गया है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ट्रिपल एच ने उनके लिए तगड़ा प्लान बनाया है.

WWE Raw में होगा बड़ा मैच

Raw में अभी तक रुसेव ने अपने दुश्मनों के ऊपर डॉमिनेट किया है. शेमस के साथ उनकी जबरदस्त राइवलरी रही थी. अल्फा अकादमी और पेंटा को भी वह मात दे चुके हैं. रेड ब्रांड में बैकस्टेज सैगमेंट में रुसेव ने डॉमिनिक मिस्टीरियो से कहा था कि अब उनकी नजरें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर हैं. उस समय पता चल गया था कि अब मिस्टीरियो को अगली चुनौती रुसेव देंगे.

---विज्ञापन---

22 सितंबर को हुए Raw के एपिसोड में रुसेव का मैच जेडी मैकडॉना के साथ हुआ. मैच में रुसेव का दबदबा देखने को मिला. रिंगसाइड में डॉमिनिक भी मौजूद थे लेकिन वह जेडी की मदद नहीं कर पाए. रुसेव से वह लगातार डर रहे थे. फिन बैलर ने आकर मैकडॉना को बचाया. शो के दौरान ही कंपनी ने ऐलान कर दिया कि अगले हफ्ते डॉमिनिक और रुसेव के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच होगा.

ये भी पढ़ें:-WWE Raw Results, 22 सितंबर, 2025: Roman Reigns के भाई की जीत, फेमस स्टार्स बने विलेन, मेन इवेंट में बवाल

क्या डॉमिनिक मिस्टीरियो का टाइटल रन होगा खत्म?

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रेसलमेनिया 41 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी. तब से उनका रन बेहतरीन रहा है. उनके पास AAA मेगा चैंपियनशिप भी है. मिस्टीरियो को चैंपियन के रूप में 150 दिन से ज्यादा हो गए हैं. इस बार उनका टाइटल रन खत्म हो सकता है. फिन बैलर के साथ उनका तनाव चल रहा है. हो सकता है कि बैलर मैच में दखलअंदाजी कर दें. बैलर की वजह से उनकी हार हो सकती है. कोई भी संभावना बन सकती है. अगले हफ्ते देखना होगा कि अब मिस्टीरियो टाइटल रिटेन कर पाएंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें:-WWE में John Cena के अगले विरोधी का नाम आया सामने! जल्द ही क्लासिक मुकाबले की यादें होंगी ताजा

First published on: Sep 23, 2025 10:43 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.