---विज्ञापन---

WWE

WWE में कभी नहीं दिखेगा दिग्गज का जलवा! वापसी से किया इंकार, फैंस के लिए तगड़ा झटका

WWE में रोंडा राउजी ने कुछ साल बढ़िया काम किया. उन्हें हमेशा बड़ा पुश देकर आगे बढ़ाया गया. उन्होंने इस बार वापसी को लेकर दिल दुखाने वाला बयान दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Sep 8, 2025 11:38
रोंडा राउजी

Ronda Rousey: रोंडा राउजी ने UFC में नाम कमाने के बाद WWE में एंट्री की. वहां भी उन्हें तगड़ा पुश दिया गया. WrestleMania के मेन इवेंट में भी उन्होंने अपना दम दिखाया. अगस्त, 2023 में वह WWE से चली गई थीं. तब से फैंस उनकी वापसी की राह देख रहे हैं. कई लोगों को लगता है कि वह एक ना एक दिन वापस आएंगी लेकिन ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है. पिछले कुछ समय से राउजी लगातार कंपनी के ऊपर आरोप लगा रही है. उनका कहना है कि WWE ने उन्हें वह सम्मान नहीं दिया जिसकी वह हकदार थीं. उन्होंने साफ कर दिया है कि वह कंपनी में कभी वापसी नहीं करेंगी.

रोंडा राउजी ने दिया बड़ा बयान

Yahoo स्पोर्ट्स को हाल ही में रोंडा राउजी ने अपना इंटरव्यू दिया. वहां पर उन्होंने WWE में वापसी को लेकर खुलकर बात की. राउजी ने कहा,”मुझे नहीं लगता कि मैं कभी WWE के साथ दोबारा जुड़ पाऊंगी. अब मेरी दो बेटियां हैं और उम्मीद है कि जल्द ही कुछ और बेटियां भी होंगी, मुझे बहुत बढ़िया लगेगा. मेरी लाइफ में ऐसी कोई जगह नहीं है कि मैं एक ही समय में WWE और परिवार को संभाल पाऊं. मुझे लगता है कि मैंने WWE में वह सब कुछ प्राप्त कर लिया है जो मैं करना चाहती थी. मेरे लिए इतना बचा है कि मैं वहां जाकर अपने दोस्तों के साथ मस्ती करूं लेकिन अब मेरा कोई दोस्त भी वहां नहीं है”.

---विज्ञापन---

रोंडा राउजी ने किया था WWE WrestleMania 31 का मेन इवेंट

WWE ने शुरुआत से ही रोंडा राउजी की फैन-फॉलोइंग का फायदा उठाया. द रॉक, ट्रिपल एच और स्टेफनी के साथ उनका सैगमेंट हुआ. कर्ट एंगल जैसे दिग्गज के साथ मिलकर उन्होंने ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन की हालत खराब की. इसके बाद विमेंस डिवीजन में उन्होंने अपना दबदबा बनाया. आपको याद होगा राउजी ने बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के साथ मिलकर WrestleMania 35 का मेन इवेंट किया था. यह उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है. इस पल कोई भी WWE फैंस कभी नहीं भूल पाएगा. राउजी ने WWE में अपना अंतिम मैच SummerSlam 2023 में लड़ा था. राउजी ने क्लियर कर दिया है कि वह WWE में कभी वापसी नहीं करेंगी. इस खबर को जानकर जरूर फैंस को भी दुख होगा.

ये भी पढ़ें:-WWE ने इतिहास के 10 सबसे खतरनाक स्टार्स की लिस्ट की जारी, Roman Reigns को झटका, पूर्व ट्राइबल चीफ ने मारी बाजी

---विज्ञापन---
First published on: Sep 08, 2025 11:38 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.