Roman Reigns And John Cena: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Survivor Series 2025 है. इसका आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. इसका बिल्डअप भी वीकली शो में शुरू हो गया है. मेंस और विमेंस वॉरगेम्स मैचों पर सभी की नज़रें रहेंगी. मेंस वॉरगेम्स मैच में रोमन रेंस, जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गजों का जलवा देखने को मिल सकता है. अब एक रिपोर्ट में दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है. जो फैंस रोमन और सीना को साथ काम करते हुए देखना चाहते हैं, शायद उन्हें झटका लग सकता है.
क्या Survivor Series 2025 में रोमन रेंस-जॉन सीना साथ काम करेंगे?
मेंस वॉरगेम्स मैच में सीएम पंक टीम बनाकर द विज़न ग्रुप का सामना करेंगे. पंक के साथ अभी कोडी रोड्स और जे उसो हैं. रोमन रेंस इन्हें ज्वाइन कर सकते हैं. हाल ही में सीना ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती है. अब कहा जा रहा है कि वह भी पंक की टीम में शामिल हो सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर रोमन और सीना साथ में बवाल मचाते हुए नज़र आएंगे.
Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर ने अब मेंस वॉरगेम्स मैच को लेकर बात की है. उनका कहना है कि आने वाले वॉरगेम्स मैच में रोमन रेंस, जे उसो, कोडी रोड्स और सीएम पंक के साथ जॉन सीना टीम नहीं बनाएंगे. ऐसा हुआ तो फिर यह सभी के लिए बुरी खबर होगी. सीना और रोमन को साथ काम करते हुए देखना अच्छा लगेगा. सीना का करियर बहुत जल्द खत्म होने वाला है.
ये भी पढ़ें:-‘John Cena भारत गए तो वहां बहुत शोर था’- इंजर्ड Seth Rollins का WWE दिग्गज के लिए उमड़ा प्यार
रोमन रेंस की कब होगी वापसी?
WWE Crown Jewel 2025 में रोमन रेंस का मैच ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ था. तगडे़ मुकाबले में रोमन को हार का सामना करना पड़ा था. रीड ने उन्हें पिन कर सभी को चौंका दिया था. इसके बाद से टीवी पर अभी तक रेंस नज़र नहीं आए हैं. अगले हफ्ते Raw का एपिसोड मेडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाला है. वहां पर रेंस रिंग में वापसी कर सभी को सरप्राइज दे सकते हैं. कहा जा रहा है कि वह सीएम पंक की टीम में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें:-WWE से निकाले गए 42 साल के रेसलर ने अचानक लिया संन्यास, इस बड़े इवेंट के बाद नहीं दिखेगा रिंग में जलवा










