Roman Reigns: WWE का इस समय यूरोप दौरा चल रहा है. Raw का लेटेस्ट एपिसोड बर्मिंघम इंग्लैंड में हुआ. इसकी शुरुआत रोमन रेंस ने की. रेंस का इंग्लिश फैंस ने गजब के अंदाज में स्वागत किया. रोमन कुछ देर तक तो बोल ही नहीं पाए. रोमन रेंस और ओटीसी के जमकर चैंट्स लगे. यह देखकर रेंस भी भावुक हो गए. रोमन इस बार कुछ पुरानी चीजों को याद किया, जिसमें कोडी रोड्स द्वारा कही गई एक बात भी थी. इसके बाद एरीना में मौजूद फैंस ने मौजूदा WWE चैंपियन कोडी को बू किया. इस चीज को देखकर रेंस की भी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया रही.
WWE Raw में रोमन रेंस ने कही बड़ी बात
WWE Raw में रोमन रेंस ने कहा कि वह अपने चचेरे भाई जे उसो पर गर्व करते हैं. इसके बाद उन्होंने पिछले साल कोडी रोड्स द्वारा कहे गए शब्दों का जिक्र किया. पिछले साल कोडी रोड्स और रोमन रेंस की राइवलरी रही थी. इस दौरान रोड्स ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि रेंस अपने अहंकार के कारण चैंपियनशिप सहित सबकुछ खो देंगे. अब कुछ ऐसा ही हुआ भी है. सैथ रॉलिंस और उनके साथियों ने रेंस से सब छीन लिया.
रोमन रेंस ने जब कोडी रोड्स द्वारा कही गई बातों का जिक्र किया तो क्राउड की प्रतिक्रिया चौंकाने वाली थी. सभी ने बेबीफेस कोडी को बू किया. इस माहौल को देखकर रेंस भी हैरानी में पड़ गए थे. उन्होंने कहा कि यह काफी दिलचस्प है. SummerSlam 2025 के बाद SmackDown के एपिसोड में अंतिम बार कोडी नज़र आए थे. वहां पर उनके ऊपर ड्रू मैकइंटायर ने जानलेवा हमला किया था. कहा जा रहा है कि इंजरी के कारण वह टीवी पर नहीं दिखाई दे रहे हैं.
Roman Reigns was taken aback by the boo’s when he mentioned Cody Rhodes.
“Interesting”
pic.twitter.com/sXTc40IEYK---विज्ञापन---— Wrestle Ops (@WrestleOps) August 25, 2025
WWE Clash in Paris 2025 में होगा बड़ा मैच
Clash in Paris का आयोजन आगामी 31 अगस्त को होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. वहां पर रोमन रेंस भी एक्शन में दिखाई देंगे. उनका सामना ब्रॉन्सन रीड से होगा. रीड और रेंस की राइवलरी अभी तक खतरनाक रही है. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में रेंस ने अपने सैगमेंट में रीड को सुपरमैन पंच लगाया. इसके बाद बैकस्टेज भी उन्होंने रीड को धराशाई किया. दोनों एक-दूसरे को हराने का दावा भी कर चुके हैं. अब देखना होगा कि अब किसकी जीत होगी.
ये भी पढ़ें:-WWE ने John Cena की एक्स गर्लफ्रेंड के ऐतिहासिक टाइटल मैच का किया ऐलान, दिग्गज की बादशाहत पर मंडराया खतरा