---विज्ञापन---

WWE

Roman Reigns के फैंस के लिए खुशखबरी, WWE के इन बड़े शो में दुश्मनों की बजाएंगे बैंड

WWE Raw के लेटेस्ट एपिसोड में रोमन रेंस ने वापसी कर फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया. अब SummerSlam 2025 से पहले उन्हें लेकर अहम जानकारी सामने आ रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Jul 17, 2025 09:04
WWE

WWE: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते जबरदस्त रहा. मेन इवेंट में रोमन रेंस ने धमाकेदार वापसी की. उन्होंने अपने दुश्मनों को ढेर कर सीएम पंक और जे उसो को बचाया. उन्हें देखकर फैंस खुश हो गए थे क्योंकि लंबे समय से उनके वापस आने का इंतजार चल रहा था. SummerSlam 2025 का आयोजन भी बहुत जल्द होने वाला है. इससे पहले भी रेंस एक्शन में नज़र आएंगे और यह सभी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. रोमन का लगातार टीवी पर बने रहना भी WWE के लिए फायदे की बात है.

रोमन रेंस को लेकर अच्छी खबर

WWE का SummerSlam बहुत बड़ा इवेंट होता है. पूरे साल फैंस इसका इंतजार करते हैं. SummerSlam 2025 के लिए WWE ने कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है. यह बात भी पक्की है कि समर की सबसे बड़ी पार्टी में रेंस का जलवा देखने को मिलेगा. हालांकि, अभी तक उनके विरोधी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है.

---विज्ञापन---

SummerSlam 2025 से पहले Raw के दो एपिसोड होने हैं. रेंस को इन दोनों शो के लिए एडवर्टाइज किया गया है. रेंस 21 जुलाई को ह्यूस्टन, टेक्सास के टोयोटो सेंटर में होने वाले Raw के शो में आएंगे. इसके अलावा उन्हें 28 जुलाई ट्रॉइट, मिशिगन के लिटिल सीजर्स एरीना में होने वाले Raw के लिए भी एडवर्टाइज किया गया है. रेंस के इन दोनों शोज में आने से SummerSlam 2025 को लेकर फैंस की खूब उत्सुकता बढ़ेगी.

SummerSlam 2025 में किसके साथ होगा रोमन रेंस का मुकाबला?

Raw में आकर रोमन रेंस ने ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड को अपना निशाना बनाया. उन्होंने रीड को शानदार स्पीयर भी दिया. रेसलमेनिया 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर रेंस की हालत खराब की थी. ब्रेकर ने रोमन को दो स्पीयर लगाए थे. अब ऐसा लग रहा है कि फैंस को SummerSlam 2025 में रोमन और ब्रेकर के बीच मैच देखने को मिल सकता है. यह सभी के लिए बहुत बड़ा ड्रीम मैच है. स्पीयर vs स्पीयर मुकाबले में काफी मजा आएगा.  इसके अलावा रोमन और जे उसो टैग टीम में साथ काम करते हुए दिख सकते हैं. दोनों की टक्कर रीड और ब्रेकर से हो सकती है. इस मुकाबले की संभावनाएं भी बन रही हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-SummerSlam से पहले बड़ा झटका, WWE से बाहर हुए Seth Rollins, खतरे में पड़ा फ्यूचर!

First published on: Jul 17, 2025 09:03 AM

संबंधित खबरें