WWE: WWE Raw में इस हफ्ते रोमन रेंस ने मेन इवेंट में जबरदस्त प्रोमो दिया. उन्होंने अपनी पूरी भड़ास पॉल हेमन के ऊपर निकाली. हेमन पर रेंस ने कई आरोप लगाए. अगस्त, 2020 में रेंस के साथ हेमन आए थे. दोनों ने ब्लडलाइन का निर्माण किया, जिसमें बाद में जे उसो, जिमी उसो, सैमी ज़ेन और सोलो सिकोआ शामिल हुए. रेंस 1316 दिन तक चैंपियन रहे और इस कारण वह WWE के टॉप स्टार बन गए. इस साल रेसलमेनिया 41 में हेमन ने रेंस को धोखा दिया था. सभी को लगता है कि रेंस की सफलता के पीछे हेमन का हाथ है लेकिन ऐसा नहीं है. रेंस ने इस चीज को नकारते हुए बड़ा बयान दिया है.
WWE Raw में रोमन रेंस ने क्या कहा?
पॉल होमन ने रोमन रेंस को सैथ रॉलिंस की जगह ग्रुप का लीडर बनकर ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर के साथ काम करने का ऑफर दिया था. रेंस ने इसे स्वीकार नहीं किया. रेंस ने अपने पुराने गुट पर बात करते हुए बताया कि कैसे चार साल तक उनके चैंपियन बने रहने में हेमन का बिल्कुल हाथ नहीं था. रेंस ने ब्लडलाइन में खास योगदान के लिए सिकोआ और ज़ेन का धन्यवाद किया. रेंस ने हेमन को बेवकूफ कहते हुए उनकी धज्जियां उड़ा दीं.
रोमन रेंस ने कहा,”मेरे टाइटल को बचाए रखने में पॉल हेमन का कोई हाथ नहीं था. सच कुछ और है. द उसोज (जे उसो और सैमी ज़ेन) ने बचाए रखा. सोलो सिकोआ ने बचाए रखा. सैमी ज़ेन ने मेरी पूरी मदद की. हां मैंने वह टाइटल खो दिया. हेमन ने सभी को बताया कि मैं अपनी पूछ दबाकर चला जाऊंगा और कुछ भी करूंगा लेकिन नहीं. मैं फ्यूचर की ब्लडलाइन को आगे बढ़ाने के लिए घर चला गया”.
Roman Reigns acknowledges that The Usos, Solo Sikoa & Sami Zayn who were all partly responsible for him holding onto the WWE Championship for so long, not Paul Heyman. Oop. #WWERaw
pic.twitter.com/8eJsu0Nm55---विज्ञापन---— Art 🎨 (Cody's Kingdom SZN 👑) (@AmericanArtsii) July 22, 2025
WWE Raw में जे उसो ने की रोमन रेंस की मदद
WWE Raw में रोमन रेंस ने अपनी बात रखने के बाद ब्रॉन ब्रेकर को सुपरमैन पंच लगाया. इसके बाद उन्होंने ब्रॉन्सन रीड को पंच लगाए. हालांकि, तुरंत ही ब्रेकर ने उन्हें स्पीयर लगा दिया. रीड और ब्रेकर ने रेंस की हालत खराब की. रीड उन्हें सुनामी मूव लगाने वाले थे लेकिन जे उसो ने एंट्री की. उन्होंने हील स्टार्स को सुपरकिक से धराशाई किया. अंत में जे ने ब्रेकर और रोमन ने रीड को स्पीयर लगाया.
ये भी पढ़ें:-WWE SummerSlam 2025 के लिए धमाकेदार टाइटल मैच का ऐलान, दिग्गज के पास 5 साल का सूखा खत्म करने का मौका