---विज्ञापन---

WWE

क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से कम नहीं WWE के इन सुपरस्टार्स की फाइट, होने वाला है फैंस का पैसा वसूल

क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान की राइवलरी हमेशा से काफी रोचक रहती है. ऐसी ही दुश्मनी WWE के कुछ सुपरस्टार्स के बीच भी है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Sep 14, 2025 10:31
WWE

Asia Cup 2025: WWE Asia Cup 2025 में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिलने वाली है. आप सभी जानते हैं कि इस मुकाबले को लेकर बहुत हाइप होती है. कई दिन पहले मुकाबले के टिकट बिक जाते हैं. यह मैच हमेशा से कड़ी टक्कर के साथ प्लेयर्स की तीखी नोकझोंक के लिए जाना जाता है. WWE में भी कुछ स्टार्स की टक्कर इस तरह की मानी जाती है. अगर इनके मुकाबले होते हैं तो फिर पहले से बवाल होना शुरू हो जाता है. यह सभी विश्व स्तर पर रेसलिंग के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक होते हैं. फैंस का पूरा पैसा वसूल होता है. हम आपको यहां पर WWE के कुछ सुपरस्टार्स की फाइट के बारे में बताएंगे जो क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से कम नहीं है.

रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर

रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मैच जब भी होता है रोमांच खुद ही चरम पर पहुंच जाता है. दोनों के बीच अभी तक 7 से ज्यादा मुकाबले हो जाते हैं. आज भी अगर यह दोनों स्टार्स सामने आते हैं तो फैंस खुशी से उछल पड़ते हैं. इनके बीच की राइवलरी एक अलग लेवल पर होती है. दोनों रिंग में एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए अपनी हदें पार कर देते हैं. जिस तरह भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में बवाल होता है, कुछ ऐसी ही इन दोनों दिग्गजों के मुकाबले में भी दिखता है.

---विज्ञापन---

जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन

जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन एक साथ साल 2002 में WWE में आए थे. ऑर्टन ने जहां बतौर हील नाम कमाया तो वहीं सीना ने बेबीफेस बनकर झंडा गाड़ा. दोनों आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. इनके बीच 10 से ऊपर मुकाबले हो चुके हैं. हर मैच में फैंस की सांसे अटकी रही हैं. दोनों हमेशा एक-दूसरे को अपना फेवरेट विरोधी बताते आए हैं. भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की टिकटों की लिए जिस तरह मारामारी होती है उसी प्रकार ऑर्टन और सीना को लेकर भी फैंस का जुनून दिखता है.

ये भी पढ़ें:-पहले हुआ तलाक और अब WWE को कहा अलविदा, पूर्व चैंपियन की जिंदगी में मची खलबली

---विज्ञापन---

सीएम पंक और सैथ रॉलिंस

WWE में कट्टर विरोधी की बात होती है तो उसमें सबसे ऊपर सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का नाम आता है. दोनों एक-दूसरे से खूब नफरत करते हैं. इनके बीच जब भी मैच होता है तो फैंस उत्सुक हो जाते हैं. मौजूदा समय में भी यह एक-दूसरे के पीछे बुरी तरह पड़े हुए हैं. इतना ही नहीं पंक की पत्नी एजे ली और रॉलिंस की पत्नी बैकी लिंच भी एक-दूसरे के लिए खूब बयानबाजी करती हैं.

रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस

रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने 2012 में द शील्ड ग्रुप में साथ डेब्यू किया. इनके साथ डीन एंब्रोज भी थे. 2014 तक रॉलिंस और रोमन के बीच सबकुछ सही रहा लेकिन इसके बाद मामला खराब हो गया. दोनों के बीच पांच से अधिक मुकाबले हो चुके हैं. हर मुकाबले में दोनों ने एक-दूसरे का खूब खून बहाया है. रॉलिंस से पूछा जाए कि वह रिंग में सबसे पहले किसका बुरा हाल करेंगे तो वह रोमन का ही नाम लेंगे. भारत-पाकिस्तान की राइवलरी की तरह ही रेंस और रॉलिंस भी एक-दूसरे के लिए जहर उगलते हैं.

द रॉक और स्टीव ऑस्टिन

द रॉक और स्टीव ऑस्टिन के बीच भी कई मुकाबले WWE के बड़े स्टेज पर हो चुके हैं. इनकी राइवलरी को भूल पाना नामुमकिन है. आज भी अगर इनके बीच मैच होगा तो टिकटों के लिए मारामारी शुरू हो जाएगी. रॉक और ऑस्टिन का नाम दिग्गजों की लिस्ट में आता है. ट्रिपल एच अभी भी इनके बीच एक अंतिम मैच कराने की सोच रहे होंगे. उन्हें पता है कि इनकी राइवलरी से कंपनी मालामाल हो सकती है.

ये भी पढ़ें:-‘भारत का मैच John Cena से होगा’- पंजाब किंग्स के Asia Cup 2025 पोस्ट से पाकिस्तानी झंडा हटाने पर फैन ने लिए मजे

First published on: Sep 14, 2025 10:31 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.