TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

2026 की शुरुआत में Randy Orton ने WWE में वापसी कर RKO से मचाया कहर, मौजूदा चैंपियन के टाइटल पर मंडराया खतरा

WWE SmackDown के एपिसोड में इस हफ्ते फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला. रैंडी ऑर्टन ने धमाकेदार वापसी की. उन्होंने एक दिग्गज को खतरनाक आरकेओ लगाए. इसके बाद मौजूदा चैंपियन को भी चुनौती पेश की.

रैंडी ऑर्टन की वापसी

Randy Orton Returns: 2026 का WWE SmackDown का पहला एपिसोड शानदार रहा. शो में दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने धमाकेदार वापसी कर फैंस को सरप्राइज दिया. 3 अक्टूबर 2025 को वो अंतिम बार WWE टीवी पर दिखाई दिए थे. इसके बाद से अब वो वापस आए हैं. ऑर्टन के लिए 2025 अच्छा नहीं रहा था. उनकी बुकिंग पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया. ऑर्टन ने 2026 को जबरदस्त बनाने के इरादे जाहिर कर दिए हैं. उन्होंने चैंपियनशिप के लिए भी चुनौती पेश कर दी है.

WWE SmackDown में हुआ शानदार सैगमेंट

SmackDown की शुरुआत इस हफ्ते द मिज़ ने की. उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों से हो रहे अपमान पर पूरी भड़ास निकाली. जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर में मैच ना मिलने से वो गुस्से में थे. जो हेंड्री ने उनकी खूब धुनाई की थी. मिज़ ने खुद को कंपनी का फेस बताया. इसके बाद रैंडी ऑर्टन ने वापसी की. ऑर्टन का फैंस ने खूब स्वागत किया. उन्होंने भी कुछ देर तक इसका मजा लिया. मिज़ ने इसके बाद ऑर्टन को उनके साथ टीम बनाने के लिए कहा. ऑर्टन ने मिज़ को दो आरकेओ लगाकर धराशाई कर दिया. मिज़ की बुरी हालत देखकर फैंस खूब खुश हुए. सभी ने रैंडी का स्वागत किया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-बिक सकता है WWE, बहुत जल्द Vince McMahon की कंपनी को मिल जाएगा नया मालिक!

---विज्ञापन---

रैंडी ऑर्टन ने कोडी रोड्स को दी चुनौती

WWE SmackDown में वापसी के बाद रैंडी ऑर्टन ने अपने लक्ष्य का खुलासा भी कर दिया है. बैकस्टेज सैगमेंट में ऑर्टन की मुलाकात अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के साथ हुई. ऑर्टन ने कहा कि वो कोडी के टाइटल के लिए आ रहे हैं. ऑर्टन ने साफ कर दिया कि कोडी के ड्रू मैकइंटायर से निपटने के बाद वो टाइटल के लिए चुनौती पेश करेंगे. फैंस को बहुत जल्द अब ऑर्टन और कोडी के बीच राइवलरी देखने को मिलेगी. इसका इंतजार सभी लंबे समय से कर रहे थे. देखना होगा कि इनकी स्टोरी में आगे क्या कुछ होता है.

ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों WWE दिग्गज Brock Lesnar को 2026 के Royal Rumble मैच में हिस्सा लेकर बवाल काटना चाहिए


Topics:

---विज्ञापन---