Raja Jackson Arrested: Knokx Pro Wrestling इवेंट के दौरान एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ था. चलते मैच के दौरान अचानक राजा जैक्सन ने रिंग में आकर साइको स्टू (स्टुअर्ट स्मिथ) को मैट पर धकेला और उनपर दो दर्जन के करीब मुक्के जड़े दिए. इसी बीच स्टुअर्ट बेहोश हो गए थे और इसने फैंस को एकदम हैरान कर दिया था. इसी वजह से अब राजा जैक्सन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पिता का WWE से कनेक्शन भी रहा है.
कौन हैं राजा जैक्सन?
राजा जैक्शन असल में UFC दिग्गज क्विंटन ‘रैमपेज’ जैक्सन के बेटे हैं. रैमपेज जैक्सन ने मिक्स्ड मार्श आर्ट्स जगत में अपना बड़ा नाम कमाया. हालांकि, उनके बेटे राजा ने हैरान करने वाला कदम उठाया. इवेंट के पहले राजा और स्टू की बैकस्टेज अनबन हुई थी. इसी वजह से मैच के दौरान राजा ने आकर स्टू पर जानलेवा हमला किया और मुक्के बरसा दिए. 10-11 सेकेंड तक जैक्सन ने हमला किया लेकिन बाद में अन्य रेसलर्स ने आकर उन्हें पीछे खींचा. वो अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाए. पिछले महीने के अंत में हुए इस हादसे के बाद अब राजा को गिरफ्तार किया गया है.
Raja Jackson has been arrested for his brutal attack on pro-wrestler Syko Stu.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) September 19, 2025
He is currently held behind bars, on a $50,000 bond.
(via @TMZ) pic.twitter.com/NOMeM3KkNG
ये भी पढ़ें:- WWE स्टार Roman Reigns बने सबसे महंगे कैमियो हीरो, छोटे से रोल के लिए करोड़ों रुपए लेकर हॉलीवुड में जमाई धाक
स्टुअर्ट स्मिथ को आई चोट
स्टुअर्ट स्मिथ बुरी तरह घायल हो गए. इसी वजह से उन्हें अस्पताल में ले जाया गया. उन्हें बहुत सारी चोट आई. उनकी मैक्सिला बोन फ्रैक्चर हो गई. कुछ दिनों तक उन्हें अस्पताल में रहना पड़ा और अब जाकर वो घर आ चुके हैं. वो अपनी सभी चोट से रिकवर कर रहे हैं.
क्या राजा जैक्सन का है कोई WWE कनेक्शन?
राजा जैक्सन भी अपने पिता क्विंटन जैक्सन की तरह ही MMA फाइटर हैं. राजा ने कभी WWE में काम नहीं किया है लेकिन उनके पिता वहां नजर आ चुके हैं. वो 7 जून 2010 को Raw के एपिसोड में नजर आए थे. वो गेस्ट होस्ट थे, जहां उनके साथ ब्रैडली कूपर और शार्लटो कोपले थे. वो लोग द ए टीम फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आए थे. बता दें कि रैमपेज जैक्सन ने TNA के लिए कुछ मैच भी लड़े हैं. क्विंटन खुद एक इंटरव्यू में बोल चुके हैं कि उनके बेटे राजा को सुधरने के लिए जेल में समय बिताना होगा.
ये भी पढ़ें:- खूंखार रेसलर Jacob Fatu का अधर में लटका WWE करियर, खराब बुकिंग से फ्यूचर बर्बाद करने पर तुले हैं Triple H