John Cena: क्रिकेट जगत में इस समय एशिया कप 2025 की धूम मची हुई है. भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर सभी की नजरें हैं. पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान यूएई को बुरी तरह हराया. अब 14 सितंबर को दुबई में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होने वाला है. हालांकि, भारतीय फैंस आतंकवादी हमलों के कारण इस मुकाबले का भारी विरोध कर रहे हैं. चारों तरफ बवाल मचा हुआ है. खैर मैच से पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई. कुछ लोगों का कहना है कि भारत का मैच अब जॉन सीना के साथ होने वाला है. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं.
पंजाब किंग्स की पोस्ट पर फैन का मजाकिया कमेंट
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में होने वाले तगड़े मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर एक ग्राफिक पोस्ट शेयर किया. तुरंत ही फैंस ने नोटिस किया कि पोस्ट से पाकिस्तान का झंडा गायब था, उसकी जगह खाली छोड़ दी गई. पोस्ट में BCCI का लोगो और vs का निशान मौजूद था. आईपीएल फ्रेंचाइजी के इस कदम पर दर्शकों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं.
एक फैन ने अपनी पोस्ट से सभी को आकर्षित किया. उन्होंने लिखा कि अब भारत का मुकाबला जॉन सीना से होगा. दरअसल WWE दिग्गज सीना का तकिया कलाम ‘You can’t see me!’ (आप मुझे नहीं देख सकते) काफी प्रसिद्ध है. फैन का कहना है कि सीना के तकिया कलाम की तरह पाकिस्तान का झंडा कहीं नहीं दिख रहा है तो भारत का मुकाबला 17 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन से होगा.
India are set to face John Cena on the 14th? https://t.co/p4EzmdMpZE
---विज्ञापन---— Behram Qazi 🇵🇰 🇨🇦 (@DeafMango) September 11, 2025
जॉन सीना का होने वाला है बड़ा मैच
WWE में इस समय जॉन सीना का रिटायरमेंट मैच होने वाला है. दिसंबर, 2025 में वह अपने करियर का अंतिम मैच लड़ेंगे. आगामी 20 सितंबर को Wrestlepalooza 2025 का आयोजन होगा. इस इवेंट की वापसी 25 साल बाद हो रही है. वहां पर जॉन सीना का मुकाबला दिग्गज ब्रॉक लैसनर के साथ होगा. इनके बीच WWE ने एक अंतिम मैच तय किया है. सीना के अनुरोध पर ही WWE ने यह मैच बुक किया है. लैसनर ने SummerSlam 2025 में करीब दो साल बाद वापसी कर सीना को एफ-5 लगाया था.
ये भी पढ़ें:-WWE की सबसे ‘अमीर’ महिला रेसलर की डेट नाइट में फेमस स्टार ने डाला खलल, पति हुआ गुस्से से लाल