Drew McIntyre: हाल ही में 7 नवंबर को हुआ WWE SmackDown का एपिसोड जबरदस्त रहा था. ड्रू मैकइंटायर ने वहां पर खूब बवाल मचाया. इस कारण उन्हें सजा भी दी गई. जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने उन्हें सस्पेंड कर दिया. अब पता नहीं उनकी वापसी कब होगी. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एक फिल्म की शूटिंग के लिए उन्होंने ब्रेक लिया. हालांकि, ऐसा होते हुए नहीं दिख रहा है. लग रहा है कि उनकी बहुत जल्द वापसी होने वाली है. एक रिपोर्ट में उनके प्लान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.
WWE स्टार ड्रू मैकइंटायर को लेकर अपडेट
दरअसल SmackDown के मेन इवेंट में कोडी रोड्स और एलिस्टर ब्लैक के बीच नॉन-टाइटल मैच हुआ था. दोनों के बीच मुकाबला अच्छा जा रहा था लेकिन अचानक मैकइंटायर ने आकर रेफरी को क्लेमोर किक लगा दी. इसके बाद ब्लैक और ड्रू ने रोड्स पर हमला किया. उन्हें बचाने के लिए डेमियन प्रीस्ट आए. रोड्स ने मैकइंटायर को कोडी कटर लगाया. इसके बाद निक एल्डिस ने बाहर आकर मैकइंटायर को सस्पेंड करने का ऐलान किया.
सेल्स मेड के इबू ने अब ड्रू मैकइंटायर को लेकर बड़ी बात कही है. उनके अनुसार ड्रू मैकइंटायर को आगामी सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स मैच में संभावित प्रतियोगी के रूप में चर्चा में लिया जा रहा है. जब उनसे अपडेट को लेकर सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि मैकइंटायर को लेकर चर्चा चल रही है. इसका मतलब है कि मैकइंटायर बहुत जल्द रिंग में दिख सकते हैं.
Yes. He’s been discussed for War Games. https://t.co/GRsUUyTjqs
---विज्ञापन---— Ibou, of Self Made (@BackupHangman) November 12, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले 3 दिग्गज, नंबर-1 पर है 6 बार मरकर जिंदा होने वाला रेसलर
WWE Survivor Series 2025 में किस टीम का हिस्सा बनेंगे ड्रू मैकइंटायर?
Survivor Series 2025 में होने वाला वॉरगेम्स मैच बहुत ही जबरदस्त होने वाला है. सीएम पंक की टीम का सामना हील ग्रुप द विज़न के साथ होगा. पंक का साथ अभी कोडी रोड्स और जे उसो दे रहे हैं. वहीं ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर के साथ लोगन पॉल हैं. ड्रू मैकइंटायर अगर वॉरगेम्स मैच में शामिल होते हैं तो फिर वह हील स्टार्स का साथ देंगे. वहां पर उनके दुश्मन रोड्स भी शामिल हैं. इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में उन्हें लेकर जरूर कोई ना कोई बड़ा अपडेट आएगा.
ये भी पढ़ें:-14 साल बाद WWE में दिग्गज ने की धमाकेदार वापसी, Triple H के एरा में मिला बहुत बड़ा रोल










