---विज्ञापन---

WWE

Survivor Series 2025 के बाद WWE को अचानक मिला नया चैंपियन, पूर्व AEW स्टार की बादशाहत हुई खत्म

WWE NXT Deadline का सफल समापन हो गया है. वहां पर फैंस को तगड़े मुकाबले देखने को मिले. सबसे बड़ी बात है कि NXT को नया चैंपियन भी मिल गया है. आइए आपको मुकाबले के बारे में बताते हैं.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 7, 2025 08:57
फेमस WWE स्टार को मिली सफलता

NXT Deadline: हाल ही में WWE Survivor Series 2025 का आयोजन हुआ था. शो में हुए चार मैचों में काफी मजा आया. मेंस और विमेंस वॉरगेम्स मैच ने सभी का दिल जीता. इसके बाद सभी की नजरें NXT Deadline पर थीं. इस इवेंट के लिए कंपनी ने तगड़े मैच रखे हुए थे. पूर्व AEW स्टार रिकी सेंट्स ने ओबा फेमी के खिलाफ NXT चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ. अंत में फेमी ने रिकी को हराकर टाइटल अपने नाम किया.

WWE NXT Deadline में हुआ जबरदस्त मैच

NXT Deadline में मुकाबले के लिए ओबा फेमी ने रिकी सेंट्स को चुनौती दी थी. रिकी ने इसे स्वीकार कर लिया था. इस मुकाबले से नया चैंपियन भी मिला और अगले हफ्ते Saturday Night’s Main Event के लिए मैच भी तय हो गया. फेमी और रिकी के बीच जबरदस्त मैच हुआ. शुरुआत में रिकी का दबदबा देखने को मिला. ज्यादा देर तक फेमी शांत नहीं रह पाए. उन्होंने बहुत जल्दी मैच का रुख पलट दिया. रिकी ने भी फेमी के तगड़े मूव्स का शानदार अंदाज में जवाब दिया.

---विज्ञापन---

रिकी ने फेमी को स्पीयर और मॉडिफाइट स्टनर लगाया. उन्होंने फेमी को गिलोटिन चोक से बेहोश करने की कोशिश भी की. एक वक्त ऐसा लगा कि रिकी जीत दर्ज कर लेंगे, लेकिन फेमी ने अपनी ताकत दिखाई. ओबा ने रिकी को फॉल फ्रॉम ग्रेस मूव लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. फेमी ने अपने करियर में दूसरी बार NXT चैंपियनशिप हासिल की है. उन्होंने रिकी के 70 दिनों के टाइटल रन का अंत किया. मैच खत्म होने के बाद दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे से हाथ मिलाकर सम्मान जताया.

ये भी पढ़ें:-WWE Saturday Night’s Main Event के लिए बड़े मैच की घोषणा, फेमस स्टार को दिग्गज के खिलाफ मिला मौका

ओबा फेमी पहली बार कब बने थे चैंपियन?

ओबा फेमी ने अभी तक NXT में जबरदस्त काम किया है. कंपनी ने भी उन्हें हमेशा तगड़ा पुश दिया. फेमी ने 7 जनवरी 2025 को हुए NXT: New Year’s Evil इवेंट में पहली बार NXT चैंपियनशिप जीती थी. इसके बाद उनका रन काफी तगड़ा रहा. 263 दिनों तक वह चैंपियन रहे. 27 सितंबर 2025 को No Mercy इवेंट में रिकी सेंट्स ने फेमी की बादशाहत खत्म की थी. फेमी ने अब दूसरी बार टाइटल अपने नाम कर लिया है. देखना होगा कि इस बार वह कितने दिन तक चैंपियन बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें:-John Cena के आखिरी WWE मैच में Vince McMahon के शामिल होने को लेकर बुरी खबर, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा


First published on: Dec 07, 2025 08:55 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.