---विज्ञापन---

WWE

WWE अध्यक्ष का Brock Lesnar के लिए उमड़ा प्यार, गर्व महसूस करते हुए द बीस्ट को किया सलाम

WWE SummerSlam 2025 में धमाकेदार वापसी के बाद से ब्रॉक लैसनर लगातार टीवी पर काम कर रहे हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने जॉन सीना को भी हराया था. अब कंपनी के अध्यक्ष ने उन्हें लेकर दिल खुश कर देने वाला बयान दिया है.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 5, 2025 15:25
ब्रॉक लैसनर की वापसी खुश हुआ दिग्गज

Brock Lesnar: WWE SummerSlam 2025 में ब्रॉक लैसनर ने अचानक वापसी कर फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया था. जेनेल ग्रांट केस में नाम आने के बाद उनके रिंग में वापस आने की संभावनाएं बहुत कम हो गई थीं. द बीस्ट की एंट्री से सभी खुश हो गए. लैसनर ने इसके बाद Wrestlepalooza इवेंट में जॉन सीना को एकतरफा मैच में हराया. ब्रॉक हाल ही में हुए Survivor Series में मेंस वॉरगेम्स मैच का हिस्सा थे. WrestleMania 42 तक उनका जलवा फैंस को देखने को मिलेगा. खैर इस बार WWE के अध्यक्ष निक खान का द बीस्ट के लिए प्यार उमड़ा है. उन्होंने कहा कि वह लैसनर की वापसी से खुश हैं और उन्हें उनके साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है.

WWE दिग्गज निक खान ने द बीस्ट को लेकर क्या कहा?

निक खान ने हाल ही में डेनियल कॉर्मियर को अपना इंटरव्यू दिया. उन्होंने वहां पर WWE से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. निक ने जॉन सीना के आखिरी मैच को लेकर भावुक बयान दिया. ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर भी उनसे सवाल पूछा गया था. दिग्गज ने कहा,”जब ब्रॉक लैसनर किसी कमरे में कदम रखते हैं, तो वह दुनिया के सबसे खतरनाक इंसान जैसे दिखते हैं. ब्रॉक का व्यक्तित्व कुछ ऐसा ही है. उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा है. आसानी से लैसनर सब काम कर लेते हैं. जब तक उन्हें पहले से सबकुछ पता है, तबतक कोई दिक्कत नहीं होती है. हमें लैसनर के ऊपर गर्व है.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Triple H सावधान! John Cena के आखिरी WWE मैच में हुई ये 3 गलतियां तो फैंस का जमकर फूटेगा गुस्सा

WWE Survivor Series 2025 में ब्रॉक लैसनर ने मचाई तबाही

Survivor Series 2025 में रोमन रेंस, द उसोज़, कोडी रोड्स और सीएम पंक का मुकाबला द विज़न ग्रुप (ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन ब्रेकर, ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल और ब्रॉक लैसनर) के साथ हुआ था. इस वॉरगेम्स मैच में खूब तोड़फोड़ हुई. विज़न ग्रुप से सबसे अंत में लैसनर ने एंट्री. उन्होंने आते ही बेबीफेस टीम की सुप्लेक्स और एफ-5 मूव से हालत खराब कर दी. इतना ही नहीं द बीस्ट ने रिंग के बाहर अनाउंस टेबल पर रोमन को खतरनाक एफ-5 लगाया. विज़न टीम ने अंत में शानदार जीत दर्ज की. पॉल हेमन के ग्रुप की जीत में लैसनर का बहुत बड़ा योगदान रहा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Saturday Night’s Main Event का संभावित मैच कार्ड: जानिए John Cena का मैच किसके साथ होगा?

First published on: Dec 05, 2025 03:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.