---विज्ञापन---

WWE

WWE में किसने दी The Undertaker के नाम को असली पहचान? 80 साल के दिग्गज के फैसले ने बदल दी किस्मत

WWE में द अंडरटेकर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. कंपनी को टॉप पर ले जाने में उन्होंने विंस मैकमैहन का अच्छा साथ दिया. जानिए द अंडरटेकर नाम उन्हें किसने दिया था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Sep 15, 2025 13:01
द अंडरटेकर

The Undertaker: WWE में द अंडरटेकर का बहुत बड़ा नाम है. करीब तीन दशक तक उन्होंने फैंस का खूब मनोरंजन किया. आज वह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. सभी की जुबान पर उनका नाम रहता है. कुछ साल पहले उन्होंने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था. उन्हें बहुत जल्द हॉल ऑफ फेम में भी शामिल कर दिया गया. टेकर का असली नाम मार्क कैलावे है. रेसलिंग वर्ल्ड में हमेशा चर्चा रहती है कि उन्हें द अंडरटेकर नाम किसने दिया. अब उन्होंने खुद इसका खुलासा कर दिया है.

द अंडरटेकर नाम किस शख्स ने दिया?

द अंडरटेकर ने WrestleMania 36 में अपने करियर का अंतिम मैच एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ा था. वहां पर टेकर ने जीत दर्ज की थी. अपने लैजेंडी करियर में सात बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी. इसके अलावा टैग टीम चैंपियनशिप पर भी उन्होंने कब्जा जमाया है. टेकर WrestleMania में अपनी विनिंग स्ट्रीक के लिए जाने जाते हैं. मौजूदा रोस्टर में कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने टेकर को देखकर ही रेसलिंग शुरू की थी.

---विज्ञापन---

हाल ही में Nightcap पॉडकास्ट को द अंडरटेकर ने अपना इंटरव्यू दिया. वह पर उन्होंने अपने नाम की उतपत्ति का खुलासा करते हुए कहा,”यह नाम मुझे 80 साल के विंस मैकमैहन ने दिया है. उनके मन में यह कैरेक्टर पहले से ही था. उन्हें एक सीमित व्यक्तित्व वाले बड़े इंसान की जरूरत थी. यह चीज ऐसी थी जो मुझे भी पसंद आई. मैं उनके ऑफिस में था और उन्होंने मुझे इस कैरेक्टर के बारे में बताया. मुझे उन्होंने सभी चीजें दिखाईं. मेरे दिमाग में तुरंत आया कि यह कुछ अलग है. मुझे पता चल गया था कि यह कैरेक्टर बहुत खास है”.

ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2016 में क्यों Goldberg ने Brock Lesnar को 2 मिनट में हराया? Paul Heyman ने खोली पोल

---विज्ञापन---

द अंडरटेकर निभा रहे हैं बैकस्टेज रोल

WWE से रिटायर होने के बाद कुछ बड़े मौकों पर वह टीवी पर दिखाई दिए हैं. अब वह बैकस्टेज रोल में स्टोरीलाइन में अपना योगदान दे रहे हैं. WWE के रेसलिंग रियलिटी टीवी शो LFG में बतौर मेंटर भी वह काम कर रहे हैं. हाल ही में वह NXT में भी आए थे. वहां पर उन्होंने ट्रिक विलियम्स के ऊपर हमला किया था. अंडरटेकर कह चुके हैं कि वह अब रिंग में एक्शन में नज़र नहीं आएंगे लेकिन बैकस्टेज में बड़ी भूमिका के लिए हमेशा तैयार रहेंगे.

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns का भाई नहीं लेगा हील टर्न, अफवाहों पर लगा विराम, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

First published on: Sep 15, 2025 01:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.