Championship Shockingly Changes: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते बॉस्टन में हुआ था. दर्शकों से खचाखच भरे एरीना में फैंस को एक से बढ़कर एक सरप्राइज मिले. सबसे बड़ी बात है कि तीन नए चैंपियन कंपनी को मिले. शुरुआत में जॉन सीना ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हासिल की. वहीं मेन इवेंट में ओस्का और कायरी सेन ने ने शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस की 100 दिनों की बादशाहत खत्म की. ओस्का और सेन ने मुकाबले में चीटिंग भी की, जिस वजह से वह चैंपियन बने.
WWE Raw में हुआ बड़ा मुकाबला
पिछले कुछ हफ्तों से द काबुकी वॉरियर्स के साथ स्टोरीलाइन में एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर उलझी थीं. पिछले हफ्ते SmackDown में शार्लेट को नाया जैक्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लीश लीजेंड ने वहां पर वापसी कर रिंगसाइड में एलेक्सा को चोक कर दिया था. इसके बाद बैकस्टेज में ओस्का और कायरी ने फ्लेयर और ब्लिस पर हमला किया था. Raw के मेन इवेंट में दोनों टीमों के बीच मैच हुआ. मुकाबले में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. कई बार लगा कि फ्लेयर औऱ ब्लिस आसानी से टाइटल रिटेन कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैच का अंत भी गजब का रहा. नाया और लीजेंड ने दखलअंदाजी की. इसका फायदा ओस्का और सेन को मिला और दोनों ने मैच जीतकर टाइटल अपने नाम कर लिया.
🚨 AND NEW
— FADE (@FadeAwayMedia) November 11, 2025
The Kabuki Warriors are your new Tag Team champions of the world #WWERaw
pic.twitter.com/nt9MX0QvwV
मैच के बाद शार्लेट और एलेक्सा पर लीजेंड, जैक्स, ओस्का और सेन ने हमला किया. इयो स्काई ने इन्हें बचाने के लिए एंट्री की. उनका दबदबा कुछ देर तक ही देखने को मिला. लीश लीजेंड ने उन्हें धराशाई कर दिया कुछ देर बाद रिया रिप्ली ने वापसी की और सभी को मजा चखाया. रिप्ली ने इसके जरिए वॉरगेम्स मैच का ऐलान भी कर दिया.
RHEA RIPLEY JUST BLEW THE ROOF OFF THE BUILDING #WWERaw
— FADE (@FadeAwayMedia) November 11, 2025
pic.twitter.com/0IhbaoU6GB
ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों WWE ने Raw में John Cena को नया इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनाकर सभी का दिल जीत लिया
शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस कब बने थे चैंपियन?
शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस ने बतौर चैंपियन अभी तक काफी अच्छा काम किया था. अगस्त, 2025 में हुए SummerSlam Night 1 में दोनों ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी. इसके बाद दोनों ने कई बड़े मौकों पर टाइटल को रिटेन भी किया. 100 दिन तक ही ब्लिस और फ्लेयर टाइटल अपने पास रख पाए. खैर अब ओस्का और कायरी सेन नए चैंपियन बन गए हैं. देखना होगा कि इनका टाइटल रन कैसा चलता है.
ALEXA BLISS AND CHARLOTTE FLAIR CHAMPION INTRODUCTION WAS SPECIAL#WWERAW
— FADE (@FadeAwayMedia) November 11, 2025
pic.twitter.com/aGfapl3AaU










