---विज्ञापन---

WWE

WWE को चीटिंग से मिले 2 नए चैंपियन, फेमस स्टार्स को Survivor Series 2025 से पहले लगा बड़ा झटका

WWE Raw का मेन इवेंट इस हफ्ते जबरदस्त रहा. विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में काफी मजा आया. अंत में शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस को हार का सामना करना पड़ा. उनके शानदार टाइटल रन का अंत हो गया है. ओस्का और कायरी सेन अब नई चैंपियन बन गई हैं. आइए आपको बताते हैं कि मुकाबले में क्या-क्या हुआ.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 11, 2025 10:24
WWE

Championship Shockingly Changes: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते बॉस्टन में हुआ था. दर्शकों से खचाखच भरे एरीना में फैंस को एक से बढ़कर एक सरप्राइज मिले. सबसे बड़ी बात है कि तीन नए चैंपियन कंपनी को मिले. शुरुआत में जॉन सीना ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हासिल की. वहीं मेन इवेंट में ओस्का और कायरी सेन ने ने शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस की 100 दिनों की बादशाहत खत्म की. ओस्का और सेन ने मुकाबले में चीटिंग भी की, जिस वजह से वह चैंपियन बने.

WWE Raw में हुआ बड़ा मुकाबला

पिछले कुछ हफ्तों से द काबुकी वॉरियर्स के साथ स्टोरीलाइन में एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर उलझी थीं. पिछले हफ्ते SmackDown में शार्लेट को नाया जैक्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लीश लीजेंड ने वहां पर वापसी कर रिंगसाइड में एलेक्सा को चोक कर दिया था. इसके बाद बैकस्टेज में ओस्का और कायरी ने फ्लेयर और ब्लिस पर हमला किया था. Raw के मेन इवेंट में दोनों टीमों के बीच मैच हुआ. मुकाबले में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. कई बार लगा कि फ्लेयर औऱ ब्लिस आसानी से टाइटल रिटेन कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैच का अंत भी गजब का रहा. नाया और लीजेंड ने दखलअंदाजी की. इसका फायदा ओस्का और सेन को मिला और दोनों ने मैच जीतकर टाइटल अपने नाम कर लिया.

---विज्ञापन---

मैच के बाद शार्लेट और एलेक्सा पर लीजेंड, जैक्स, ओस्का और सेन ने हमला किया. इयो स्काई ने इन्हें बचाने के लिए एंट्री की. उनका दबदबा कुछ देर तक ही देखने को मिला. लीश लीजेंड ने उन्हें धराशाई कर दिया कुछ देर बाद रिया रिप्ली ने वापसी की और सभी को मजा चखाया. रिप्ली ने इसके जरिए वॉरगेम्स मैच का ऐलान भी कर दिया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों WWE ने Raw में John Cena को नया इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनाकर सभी का दिल जीत लिया

शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस कब बने थे चैंपियन?

शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस ने बतौर चैंपियन अभी तक काफी अच्छा काम किया था. अगस्त, 2025 में हुए SummerSlam Night 1 में दोनों ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी. इसके बाद दोनों ने कई बड़े मौकों पर टाइटल को रिटेन भी किया. 100 दिन तक ही ब्लिस और फ्लेयर टाइटल अपने पास रख पाए. खैर अब ओस्का और कायरी सेन नए चैंपियन बन गए हैं. देखना होगा कि इनका टाइटल रन कैसा चलता है.

ये भी पढ़ें:-WWE Raw रिजल्ट्स, 10 नवंबर, 2025: John Cena बने ग्रैंड स्लैम चैंपियन, फेमस स्टार्स की बादशाहत खत्म, CM Punk को मिला नया साथी

First published on: Nov 11, 2025 10:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.