---विज्ञापन---

WWE

WWE Crown Jewel 2025 में John Cena ने लगाया शतक, 13 हजार लोगों के सामने दुश्मन को चटाई धूल

WWE Crown Jewel 2025 में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच धमाकेदार मैच ने फैंस को दिल जीत लिया. दोनों ने सारी हदें पार करते हुए एक-दूसरे पर खूब अटैक किया. सीना ने अपने पुराने विरोधियों के मूव्स का प्रयोग कर बवाल मचाया. स्टाइल्स ने भी उन्हें करारा जवाब दिया. जानिए पूरे मुकाबले में क्या-क्या हुआ?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Oct 11, 2025 19:44
जॉन सीना

John Cena: WWE Crown Jewel 2025 में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच मैच देखने को मिला. 2018 के बाद दोनों की पहली बार टक्कर देखने को मिली. इस मुकाबले का इंतजार पूरा WWE यूनिवर्स बेसब्री से कर रहा था. दोनों दिग्गजों ने किसी को भी निराश नहीं किया. एरीना में मौजूद करीब 13 हजार लोगों ने स्टाइल्स और सीना को चीयर किया. स्टाइल्स और सीना ने जीत के लिए सारी हदें पार कीं. अंत में सीना ने बड़ी मुश्किल से स्टाइल्स को हराकर अपना जलवा दिखाया.

WWE Crown Jewel 2025 में हुआ जबरदस्त मैच

सभी को एक चीज पता थी कि जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच जबरदस्त मैच होगा. सीना ने स्टाइल्स को अपने पुराने कुछ विरोधियों का मूव लगाकर उन्हें ट्रिब्यूट दिया. दोनों के बीच मैच काफी लंबा चला. स्टाइल्स ने भी सीना को कड़ा जवाब दिया. सीना ने अपने एक्शन से एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों उन्हें दिग्गज कहा जाता है. सीना ने रैंडी ऑर्टन, क्रिस जैरिको, द मिज़, ब्रे वायट और द अंडरटेकर जैसे दिग्गजों के मूव का प्रयोग किया. हालांकि, एजे ने हर बार किकआउट किया.

स्टाइल्स ने भी सीना को कई बार पिन किया लेकिन सफलता नहीं मिली. स्टाइल्स ने सीना के ऊपर शॉन माइकल्स का फिनिशिंग मूव स्वीट चिन म्यूजिक भी लगाया. मैच के अंत में सीना ने पहले स्टाइल्स को टेकर का पाइलड्राइवर मूव लगाया और इसके बाद AA लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की. सीना की शानदार जीत देख फैंस खुशी से उछल पड़े थे. जॉन ने एजे के ऊपर सात साल बाद बड़ी जीत हासिल की.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Roman Reigns के भाई ने अचानक WWE को कहा अलविदा, बिना डेब्यू के करियर का हुआ दुखद अंत

जॉन सीना ने लगाया शतक

जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स के ऊपर जीत हासिल कर बड़ा कारनामा किया है. उनकी यह करियर की प्रीमियम लाइव इवेंट में 100वीं जीत है. उनसे पहले सिर्फ द अंडरटेकर हैं, जिन्होंने पीएलई में 107 मैचों में जीत हासिल की है. मैच के बाद भी बहुत ही खास मोमेंट देखने को मिला. स्टाइल्स और सीना ने एक-दूसरे को गले लगाया. फैंस ने दोनों के लिए तालियां बजाईं.

ये भी पढ़ें:-चलते WWE मैच में Roman Reigns ने दिखाया क्रिकेट बैट से जलवा, दुश्मन को गेंद समझकर जड़ दिया शॉट

First published on: Oct 11, 2025 07:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.