John Cena vs Brock Lesnar: WWE Wrestlepalooza 2025 बहुत ही दमदार होने वाला है. फैंस की नजरें इस पर बनी हुई हैं. कंपनी ने पांच खतरनाक मुकाबलों का ऐलान कर दिया है. जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच भी टक्कर होगी. दोनों के बीच एक अंतिम मैच का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. सीना अपने रिटायरमेंट टूर में कुछ पुराने विरोधियों का सामना कर रहे हैं जिसमें से एक लैसनर हैं. सीना के अनुरोध पर ही लैसनर को वापस लाया गया है. दोनों का रेसलिंग वर्ल्ड में बहुत बड़ा नाम है. द बीस्ट और सीना के बीच खतरनाक मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है. खैर Wrestlepalooza से पहले हम आपको दोनों दिग्गज की नेटवर्थ के बारे मे बताएंगे.
17 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन की नेटवर्थ कितनी है?
दिसंबर, 2025 में जॉन सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. अभी तक उन्होंने पूरे साल एक्टिव होकर काम किया है. कोडी रोड्स, आर-ट्रुथ, रैंडी ऑर्टन, लोगन पॉल और सीएम पंक का सामना वह कर चुके हैं. फैंस उन्हें लेकर काफी उत्साहित हैं. जैसे-जैसे उनकी रिटायरमेंट डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फैंस की धड़कनें तेज ही रही हैं. WWE में बहुत जल्द एक युग का अंत हो जाएगा.
सीना को WWE और उसके बाहर तगड़ी सफलता मिली है. उनके पास अब हासिल करने के लिए कुछ नहीं बचा है. कमाई के मामले में सीना कई दिग्गजों को पीछे छोड़ते हैं. प्रोफेशनल रेसलिंग, मर्चेंडाइज, एडवर्टाइजमेंट, फिल्म और टीवी शो के जरिए सीना को जबरदस्त पैसा मिलता है. Celebrity Net Worth के अनुसार मौजूदा समय में सीना की नेटवर्थ करीब 80 मिलियन डॉलर (लगभग 7 अरब) है. सीना को WWE से 12 मिलियन डॉलर सालाना सैलरी मिलती है.
ये भी पढ़ें:-क्यों WWE दिग्गज John Cena नहीं बनना चाहते हैं पिता? फैन के सवाल का खुद दिया मजेदार जवाब
ब्रॉक लैसनर की कमाई कितनी है?
SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर को कोडी रोड्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से वह WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए. पिछले साल उनका जेनेल ग्रांट केस में भी नाम सामने आ गया था. इसके बाद लगा था कि उनकी वापसी नहीं होगी. SummerSlam 2025 में अचानक लैसनर ने आकर सभी को तगड़ा सरप्राइज दिया. उन्होने शो के अंत में वापसी कर जॉन सीना को एफ-5 देकर धराशाई कर दिया.
WWE से कमाई के मामले में ब्रॉक लैसनर हमेशा टॉप पर ही रहे हैं. पार्ट-टाइमर होने के बावजूद हमेशा उन्हें कंपनी ने सबसे ज्यादा पैसा दिया है. WWE की हमेशा उनके ऊपर मेहरबानी रही है. Celebrity Net Worth के अनुसार उनकी नेटवर्थ 20 मिलियन डॉलर (करीब 2 अरब) है. लैसनर दो साल एक्शन में नहीं थे इसके बावजूद WWE ने उन्हें पैसा दिया है. उनकी कमाई का मुख्य स्रोत WWE ही है. इसके अलावा उन्हें स्पॉन्सरशिप और मर्चेंडाइज से भी तगड़े पैसे मिलते हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns की दादागिरी, Paul Heyman का जोर से गला दबाकर कर दिया जख्मी, हुआ बड़ा खुलासा