Roman Reigns: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते मजेदार रहा. जे उसो और जिमी उसो के बीच अब दरार पड़ गई. बहुत जल्द दोनों के बीच बड़ा पंगा देखने को मिल सकता है. जे ने रेड ब्रांड के एपिसोड में जिमी उसो को धोखा दिया. जिमी इस बार से बिल्कुल भी खुश नज़र नहीं आए. जे ने बैटल रॉयल मैच जीतकर चैंपियनशिप मैच में अपनी जगह बनाई. उनके पास दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका आ गया है.
WWE Raw में जिमी उसो को मिला धोखा
Raw में एडम पीयर्स ने बताया कि सैथ रॉलिंस चोटिल हो गए हैं और उनसे चैंपियनशिप छीनी जा रही है. रॉलिंस का टाइटल रन 79 दिन में खत्म हो गया. पीयर्स ने बताया कि शो में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन कंटेंडर के लिए बैटल रॉयल मैच होगा, जिसमें टॉप स्टार्स ने हिस्सा लिया. पिछले कुछ हफ्तों से जे उसो, जिमी उसो और रोमन रेंस कहानी में उलझे हुए हैं. जे को रोमन द्वारा सलाह मिल रही है और यह चीज जिमी को अच्छी नहीं लग रही है.
खैर बैटल रॉयल मैच का हिस्सा जे उसो और जिमी उसो दोनों थे. दोनों का दबदबा भी देखने को मिला. इन्होंने साथ मिलकर कुछ स्टार्स को रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया. मैच से पहले दोनों ने बैकस्टेज कहा था कि साथ काम करेंगे. मैच के दौरान चौंकाने वाला पल तब आया जब जिमी और एलए नाइट रोप्स पर लटके हुए लड़ रहे थे. जे ने पीछे से आकर नाइट के साथ-साथ अपने जुड़वां भाई को एलिमिनेट कर दिया. इसके बाद उन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो को टॉप रोप से नीचे फेंककर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
Jey… fr? 🤦 https://t.co/F7Ew1mTRlq pic.twitter.com/xC6x5sRlDF
---विज्ञापन---— WWE (@WWE) October 21, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE में Seth Rollins की कहानी खत्म, 79 दिन बाद छीना गया टाइटल, खतरे में पड़ा करियर!
WWE Saturday Night’s Main Event में होगा बड़ा मैच
आगामी 1 नवंबर को Saturday Night’s Main Event का आयोजन होने वाला है. वहां पर सीएम पंक और जे उसो के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में पंक ने जे उसो और एलए नाइट को हराकर नंबर वन कंटेंडर्स मैच जीता था. पंक कुछ महीने पहले समरस्लैम में भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी. हालांकि, तुरंत ही उनके ऊपर सैथ रॉलिंस ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन कर दिया था.
OFFICIAL: CM Punk vs Jey Uso for the World Heavyweight Championship is set for SNME next Saturday. pic.twitter.com/UepErbWX7C
— Wrestle Ops (@WrestleOps) October 21, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE में 2 फेमस स्टार्स के शर्मनाक 112 दिनों के टाइटल रन का अंत, 2026 में रिटायर होने वाला दिग्गज बना चैंपियन