Roman Reigns-Kevin Owens: रोमन रेंस और केविन ओवेंस WWE इतिहास के सबसे बड़े और सफल सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं. उन्होंने WWE में अपने खतरनाक अंदाज के दम पर काफी कमाल किया है. उन्होंने कई सारे दिग्गजों का सामना किया है और उन्हें हराया है. रोमन और केविन आपस में भी बड़े दुश्मन हैं. अब एक लोकप्रिय बॉक्सर ने इन दोनों के खिलाफ जहर उगला है और उन्हें बॉक्सिंग रिंग में नॉकआउट करने की धमकी भी दे डाली है.
रोमन रेंस-केविन ओवेंस को मिली धमकी
प्रसिद्ध बॉक्सर और सोशल मीडिया स्टार जेक पॉल से हाल ही में जिमी वी3 पॉडकास्ट पर रोमन रेंस और केविन ओवेंस जैसे बड़े स्टार्स से बॉक्सिंग मैच लड़ने के बारे में पूछा. जेक ने बताया कि ये दिग्गज रेसलिंग रिंग में अच्छे हैं लेकिन बॉक्सिंग में वो इन दोनों को नॉकआउट कर देंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उन्हें ये सब चाहिए. वो काफी अच्छे रेसलर्स हैं और मुझे नहीं लगता कि रेसलिंग रिंग में मैं उनसे टक्कर ले सकता हूं. लोगन पॉल उनसे निपट सकते हैं. बॉक्सिंग रिंग में मैं उन्हें बुरी तरह से नॉकआउट कर दूंगा.’
ये भी पढ़ें:- 3 बड़ी बातें जो WWE ने Raw के आखिरी एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई
जेक पॉल के भाई WWE में करते हैं काम
जेक पॉल के भाई लोगन पॉल WWE में काम करते हैं. लोगन पहले बॉक्सिंग भी किया करते थे लेकिन बाद में उन्होंने अपना पूरा फोकस WWE पर शिफ्ट कर लिया. हालांकि, जेक अभी भी बॉक्सर के रूप ही नजर आ रहे हैं. लोगन पॉल ने 2022 के WrestleMania प्रीमियम लाइव इवेंट में अपना पहला WWE मैच लड़ा था लेकिन फिर वो अपने शानदार रेसलिंग स्टाइल के कारण फेमस हो गए.
WWE ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट ऑफर करके अपने साथ साइन कर लिया. इसके बाद से लोगन लगातार धमाल कर रहे हैं. उन्होंने एक बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप पर कब्जा किया था. इसके अलावा वो रोमन रेंस, कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस, रे मिस्टीरियो समेत कई सारे दिग्गजों के साथ रिंग शेयर कर चुके हैं. जेक पॉल भी WWE में बतौर गेस्ट नजर आ चुके हैं और देखना होगा कि वो रेसलिंग रिंग में कभी काम करते हैं, या नहीं.
ये भी पढ़ें:- Drew Mcintyre के WWE करियर का अंत? चैंपियनशिप मैच हारने के बाद अफवाहों का बाजार गर्म, सच्चाई का हुआ खुलासा










