---विज्ञापन---

WWE

Goldberg बेकार हैं और उन्हें कोई देखना नहीं चाहता…पूर्व WWE चैंपियन ने की बेशर्मी की हदें पार

पिछले महीने गोल्डबर्ग ने WWE रिंग में अपने करियर का अंतिम मैच लड़ा था. अब उन्हें लेकर एक फेमस रेसलर ने विवादास्पद प्रतिक्रिया दी है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 27, 2025 09:44
गोल्डबर्ग

Goldberg: गोल्डबर्ग का WWE में बहुत बड़ा नाम है. जुलाई, 2025 में हुए Saturday Night’s Main Event में दिग्गज ने अपने करियर का अंतिम मैच लड़ा. पिछले कुछ सालों में गोल्डबर्ग के जितने भी मैच हुए वह कुछ खास नहीं रहे. उनकी काफी गलतियां देखने को मिली. इस वजह से फैंस भी नाखुश दिखे. कई दिग्गजों ने भी उनकी आलोचना की. अब पूर्व WWE स्टार जैक हेगर ने गोल्डबर्ग को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. उनका कहना है कि उन्हें कोई नहीं देखना चाहता है.

गोल्डबर्ग को लेकर क्या बयान आया?

Insight को हाल ही में जैक हेगर ने अपना इंटरव्यू दिया. वहां पर उन्होंने गोल्डबर्ग की जमकर आलोचना की. हेगर ने जेरी लॉलर और माइकल कोल के साथ कहानी में शामिल होने के बारे में चर्चा की. हेगर ने बताया कि इस गिमिक में उनके लिए ज्यादा कुछ भी नहीं था. उन्होंने गोल्डबर्ग को लेकर भी कहा कि उनके जैसे मजबूत लोग कुछ ही समय तक कहानी चला पाते हैं.

---विज्ञापन---

हेगर ने कहा,”अगर आप इतने बड़े और मजबूत आदमी हो तो तुम ऐसा बस कुछ ही देर तक सकते हो. अब कोई भी गोल्डबर्ग को देखना नहीं चाहता है. वह एक स्पॉट भी दौड़ नहीं सकते हैं. वह बहुत बेकार हैं. बस वह एक स्पीयर लगा सकते हैं और उसके लिए उन्हें 600,000 डॉलर मिलेंगे”.

गोल्डबर्ग ने अंतिम मैच किसके खिलाफ लड़ा?

Saturday Night’s Main Event में गोल्डबर्ग ने अपने करियर का अंतिम मैच गुंथर के खिलाफ लड़ा था. गुंथर ने दिग्गज के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड की थी. दोनों के बीच करीब 15 मिनट का मैच हुआ था. अंत में गुंथर ने गोल्डबर्ग को सबमिशन के जरिए हराकर टाइटल रिटेन किया था. मैच के बाद गोल्डबर्ग ने फेयरवेल स्पीच भी दी थी. हालांकि, WWE ने इस बीच में ही काटकर उनका अपनाम किया था. इसे लेकर रेसलिंग वर्ल्ड में काफी बवाल भी देखने को मिला. वैसे सबसे अच्छी बात यह रही कि 58 साल की उम्र में भी गोल्डबर्ग ने अच्छा एक्शन दिखाया. इस बार उन्होंने किसी को भी निराश नहीं किया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-‘चुनौती के लिए तैयार हूं’- 28 साल के मौजूदा WWE चैंपियन ने John Cena को टाइटल मैच के लिए ललकारा

First published on: Aug 27, 2025 09:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.