---विज्ञापन---

WWE

पहले हुआ तलाक और अब WWE को कहा अलविदा, पूर्व चैंपियन की जिंदगी में मची खलबली

WWE में आए दिन कोई ना कोई बड़ी घटना हो रही है. चीजों में काफी बदलाव हो रहा है. इसी बीच एक फेमस स्टार ने कंपनी छोड़ने का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Sep 14, 2025 09:14
एंड्राडे

Andrade: WWE फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. फेमस स्टार एंड्राडे ने कंपनी को अलविदा कह दिया है. पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने पिछले साल की शुरुआत में कंपनी में वापसी की थी. अब उनके WWE करियर का अंत हो गया है. यह बिल्कुल भी अच्छी खबर रेसलिंग वर्ल्ड के लिए नहीं है. एंड्राडे ने पिछले एक साल में बहुत बढ़िया काम WWE में किया है. उन्होंने अपने एक्शन से सभी का खूब दिल जीता. अचानक उनका कंपनी से चला जाना समझ से बाहर है. WWE द्वारा इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है कि उन्हें क्यों बाहर किया गया.

WWE SummerSlam 2025 के बाद नज़र नहीं आए एंड्राडे

एंड्राडे को 2021 में सबसे पहले कंपनी द्वारा रिलीज किया गया था. इसके बाद उन्होंने कुछ साल AEW में बिताए. 27 जनवरी, 2024 को उन्होंने दोबारा WWE में वापसी की. अच्छे प्रदर्शन के बावजूद मेन रोस्टर में उनके हाथ निराशा लगी. कंपनी ने उनकी बुकिंग पर ध्यान नहीं दिया. एंड्राडे ने 2015 में सबसे पहले WWE में एंट्री की थी. 2017 तक उन्होंने NXT में अपना जलवा दिखाया. SummerSlam 2025 में मैच के बाद से WWE टीवी पर एंड्राडे नहीं दिखाई दिए हैं.

---विज्ञापन---

एंड्राडे को WWE की वेबसाइट में एलुमनी सेक्शन में डाल दिया गया है. उन्हें अब एरी स्टर्लिंग के साथ वाले पेज पर देखा जा सकता है. फाइटफुल के सीन रॉस सैप ने इस खबर की पुष्टि कर दी है कि एंड्राडे WWE से रियल में चले गए हैं. हालांकि, उनके WWE से जाने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बहुत जल्द इसे लेकर कोई ना कोई अपडेट जरूर सामने आएगा.

ये भी पढ़ें:-Wrestlepalooza 2025 के लिए WWE चैंपियनशिप मैच का ऐलान, खतरे में पड़ा Cody Rhodes का टाइटल रन

---विज्ञापन---

एंड्राडे का हुआ था तलाक

एंड्राडे के लिए यह साल बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है. साल की शुरुआत में उनका शार्लेट फ्लेयर के साथ तलाक हो गया था. दोनों छह साल से साथ में थे. दरअसल 2024 में ही फ्लेयर ने तलाक की अर्जी दे दी थी. जूरी ने कुछ ही महीने में इसे स्वीकार भी कर लिया था. हालांकि, दोनों स्टार्स ने बाद में इस चीज को सार्वजनिक किया. एंड्राडे के जीवन में इस समय खलबली मची हुई है.

ये भी पढ़ें:-WWE में The Rock vs Roman Reigns मैच को लेकर आई खुशखबरी, इस देश में फैंस देखेंगे सबसे बड़ा ड्रीम मुकाबला!

First published on: Sep 14, 2025 09:14 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.