---विज्ञापन---

WWE

WWE ने किया अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच का ऐलान, Cody Rhodes के टाइटल पर मंडराया खतरा

WWE Saturday Night's Main Event 2025 का आयोजन 1 नवंबर को होने वाला है. कंपनी इसकी तैयारी में लगी हुई है. वहां पर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच भी होगा. जनरल मैनेजर ने इसके बारे में वीडियो के जरिए बता दिया है. कंपनी को इस बार नया चैंपियन देखने को मिल सकता है. आइए आपको बताते हैं कि एल्डिस ने क्या कहा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Oct 22, 2025 09:13
WWE

Saturday Night’s Main Event: आगामी 1 नवंबर को WWE Saturday Night’s Main Event का आयोजन होगा. कंपनी इसकी तैयारी में लगी हुई है. कुछ मुकाबलों का ऐलान कर दिया गया है. WWE ने एक और बड़े मैच के बारे में बता दिया है. आपको बता दें शो में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे. दोनों की राइवलरी मौजूदा समय में तगड़ी चल रही है. मैकइंटायर के पास वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका होगा. इस बार कोडी अपना टाइटल गंवा भी सकते हैं.

निक एल्डिस ने कही बड़ी बात

निक एल्डिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “जैसा कि आप लोग जानते हैं अगले शनिवार, 1 नवंबर को हम आपके लिए WWE Saturday Night’s Main Event ला रहे हैं. पिछले हफ्ते और इससे पहले घटनाओं के बाद मैं WWE के अन्य ऑफिशियल्स के साथ विचार कर रहा हूं. हमने Saturday Night’s Main Event के लिए मैच को ऑफिशियल बनाने का फैसला किया है. कोडी रोड्स अपनी चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे. अमेरिकन नाईटमेयर बनाम स्कॉटिश वॉरियर, जो 1 नवंबर के लिए लाइव होगा. मैं आप सभी को SmackDown में मिलूंगा”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-2025 में इन 3 फेमस WWE स्टार्स की फूटी किस्मत…चैंपियनशिप छोड़ने पर होना पड़ा मजबूर

---विज्ञापन---

WWE Wrestlepalooza 2025 में ड्रू मैकइंटायर को मिली थी हार

SummerSlam 2025 में कोडी रोड्स ने जॉन सीना को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की थी. इसके बाद से ही ड्रू मैकइंटायर की नजरें कोडी की चैंपियनशिप पर हैं. मैकइंटायर ने कोडी के ऊपर जानलेवा हमला भी किया था. इस वजह से कुछ समय के लिए एक्शन से रोड्स बाहर भी हो गए थे. दोनों के बीच सितंबर में हुए Wrestlepalooza में चैंपियनशिप मैच हुआ था. वहां पर कोडी ने टाइटल रिटेन किया था.

पिछले हफ्ते SmackDown में ड्रू मैकइंटायर और जेकब फाटू के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर्स मैच होने वाला था लेकिन मामला गड़बड़ हो गया. मैच से पहले किसी ने फाटू के ऊपर बैकस्टेज हमला कर दिया. कोडी ने आकर मैकइंटायर के साथ मैच लड़ा था. कोडी ने ड्रू के ऊपर टाइटल से हमला कर दिया था. इस वजह DQ से ड्रू को जीत मिल गई.

ये भी पढ़ें:-John Cena सहित WWE के बड़े स्टार्स ने स्पेशल अंदाज में इंडियन फैंस को दीं दिवाली की शुभकामनाएं, देखें वीडियो

First published on: Oct 22, 2025 09:13 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.