---विज्ञापन---

WWE

WWE के सबसे बड़े हील का खतरे में पड़ा चैंपियनशिप रन, दिग्गज के साथ टाइटल मैच का हुआ ऐलान

WWE Raw का अगले हफ्ते का एपिसोड बहुत जबरदस्त होने वाला है. वहां पर दो बड़े स्टार्स के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए टक्कर होगी. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 26, 2025 13:45
WWE

Dominik Mysterio: WWE Raw का लेटेस्ट एपिसोड जबरदस्त रहा. मजेदार मैच और सैगमेंट देखने को मिले. अगले हफ्ते भी रेड ब्रांड का शो जबरदस्त होने की उम्मीद है. कंपनी ने पहले ही एक बड़े मैच का ऐलान कर दिया है. हील डॉमिनिक मिस्टीरियो अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को दिग्गज एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे. आप जानते हैं कि इनकी राइवलरी लंबे समय से चल रही है. मिस्टीरियो को अभी तक लगातार स्टाइल्स ने चेज किया है. स्टाइल्स कई बार बड़े मौकों पर मिस्टीरियो का काम भी खराब कर चुके हैं.

WWE Raw जनरल मैनेजर ने किया बड़ा ऐलान

डॉमिनिक मिस्टीरियो का आखिरी बार एजे स्टाइल्स से मुकाबला इस महीने की शुरुआत में SummerSlam में हुआ था. स्टाइल्स को लगा था कि वह मिस्टीरियो को आसानी से हरा देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मिस्टीरियो ने चतुराई से अपने बूट से स्टाइल्स पर हमला कर टाइटल रिटेन किया था. समर की सबसे बड़ी पार्टी में हुए मैच के विवादास्पद अंत के बाद स्टाइल्स गुस्से में हैं. वह दोबारा मिस्टीरियो के खिलाफ मैच चाहते हैं.

---विज्ञापन---

डॉमिनिक मिस्टीरियो अब स्टाइल्स का सामना नहीं करना चाहते हैं. हाल ही में हुए AAA TripleMania में स्टाइल्स ने मैच में मिस्टीरियो पर हमला कर दिया था. उनकी वजह से मिस्टीरियो AAA ग्रैंड चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहे. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में भी मिस्टीरियो को स्टाइल्स ने काफी परेशान किया. बैकस्टेज मिस्टीरियो ने स्टाइल्स को लेकर एडम पीयर्स से बात की. डॉमिनिक ने कहा कि अब वह एजे के साथ विवाद खत्म करना चाहते हैं. पीयर्स ने इसके बाद बताया कि अगले हफ्ते 1 सितंबर को Raw के एपिसोड में स्टाइल्स और डॉमिनिक के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा.

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने कब जीता था टाइटल?

WWE WrestleMania 41 इस बार डॉमिनिक मिस्टीरियो के लिए बढ़िया रहा था. उन्होंने फैटल 4 वे मैच में जबरदस्त जीत हासिल कर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी. इसके बाद से उनका टाइटल रन अच्छा रहा है. पिछले कुछ सालों में मिस्टीरियो ने हील के रूप में खुद को शानदार अंदाज में स्थापित किया है. खैर अब एक बार फिर उनकी एजे स्टाइल्स के साथ टक्कर होने वाली है. देखना होगा कि वह टाइटल रिटेन कर पाएंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns की वजह से इंग्लिश फैंस ने Cody Rhodes की उड़ाई धज्जियां, ट्राइबल चीफ भी रह गए हैरान

First published on: Aug 26, 2025 01:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.